नई दिल्ली: दिल्ली के स्वरूप नगर थाना इलाके में लड़कियों के साथ देह व्यापार करवाने का मामला सामने आया है. बचपन बचाओ आंदोलन की टीम और दिल्ली पुलिस ने मिलकर स्वरूप नगर थाना इलाके में छापेमारी कर तीन लड़कियों को बचाया. जिस घर में पुलिस ने छापेमारी की वहां पर कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली. पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लिया है, जो लड़कियों से देह व्यापार करवा रहे थे.
बचपन बचाओ आंदोलन की टीम को स्वरूप नगर थाना इलाके के कादी वीहार से देह व्यापार की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी से संपर्क किया. उनको इस मामले में जानकारी देने के बाद पुलिस के साथ एक घर में छापेमारी की. जहां पर लड़कियों के साथ देह व्यापार का गोरख धंधा करवाया जा रहा था. एनजीओ के एक सदस्य ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को इस बारे में जानकारी दी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद नवरात्रि शुरू होने वाली हैं, जिसमें देशभर में कन्या पूजन किया जाता है. स्वरूप नगर थाना इलाके से जिस तरह की घटना सामने आई है, उससे दहशत का माहौल बना है. फिलहाल पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटा रही है कि यह गोरखधंधा कब से चल रहा था.