दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खानपुर एक्सटेंशन भीम मार्केट और कृष्णा पार्क में सीवर ओवरफ्लो, इलाके के लोग परेशान - delhi Sewer overflow

Sever overflow: दिल्ली के अंबेडकर नगर विधान सभा स्थित खानपुर एक्सटेंशन भीम मार्केट और कृष्णा पार्क में लोगों को सीवर के पानी के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के घरों में सीवर का गंदा बदबूदार पानी जाम हो जा रहा है.

भीम मार्केट और कृष्णा पार्क में सीवर ओवरफ्लो
भीम मार्केट और कृष्णा पार्क में सीवर ओवरफ्लो

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 18, 2024, 4:35 PM IST

भीम मार्केट और कृष्णा पार्क में सीवर ओवरफ्लो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित खानपुर एक्सटेंशन भीम मार्केट और कृष्णा पार्क के लोगों को इन दिनों काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. सीवर के पानी के चलते लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. सीवर जाम होने के कारण लोगों के घरों और पूरे मार्केट इलाके में सीवर का गंदा बदबूदार पानी भर गया है. लोगों के लिए यह पानी परेशानी का सबब बन गया है. इस वजह से स्थानीय लोग दिल्ली जल बोर्ड और स्थानीय विधायक से काफी खफा नजर आ रहे हैं.

गंदे पानी में लोग रहने को मजबूर:इलाके के हालात को लेकर जब स्थानीय लोगों से ईटीवी ने बातचीत की तो लोगों ने अपनी समस्या साझा की. लोगों ने बताया कि वो पिछले काफी वक्त से उस गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने कई बार इसे लेकर शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया. लोगों ने आरोप लगाया कि जब वह इस समस्या लेकर विधायक के पास गए तो उन्होंने कहा कि यह प्राइवेट सीवर की लाइन है, इसको हम ठीक नहीं करा सकते.

दुकानदारों ने कहा कि भीम मार्केट खानपुर एक्सटेंशन में प्रिंटिंग प्रेस की काफी ज्यादा दुकानें हैं. जहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग आते जाते हैं. लेकिन सीवर के बदबूदार पानी जमा होने के कारण मार्केट में ग्राहकों का आना कम हो गया है. विधायक और दिल्ली जल बोर्ड को बार-बार शिकायत देने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.

कई बिमारियों के लिए दावत:दूसरी तरफ अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कृष्णा पार्क का इससे भी ज्यादा बुरा हाल है. सीवर जाम होने के कारण सीवर का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस चुका है. कृष्णा पार्क में रहने वाले लोग इस वक्त नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं. लोगों के बाथरूम, किचन और बेडरूम में सीवर का गंदा पानी घुस गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से घरों में बदबूदार पानी घुसा हुआ है. गंदे पानी घुसने के बाद घर में बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details