जयपुर. राजस्थान में प्रचंड गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. आसमान से आग बरस रही है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 47 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश में अधिकतम भागों में तापमान 44 से 46 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. 22 से अधिक जिलों में हीट वेव और अति तीव्र हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक रविवार को जयपुर, बीकानेर, जोधपुर और भरतपुर संभागों में अलग-अलग स्थान पर तेज गर्मी के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गर्म हवाएं दर्ज की गई हैं. आगामी एक सप्ताह तक प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके साथ ही हीट वेव का नया दौर शुरू होगा. कई जिलों में हीट वेव और अति तीव्र हीट वेव चलने की संभावना है. इसके साथ ही दो से तीन दिन तेज गर्म हवाएं 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.