जयपुर. प्रदेश में चल रही ठंडी हवाओं के असर से सर्दी का एहसास बढ़ चुका है. मौसम वैज्ञानिक राज्य की न्यूनतम तापमान में गिरावट के लिए उत्तरी हवाओं को बड़ा कारण बता रहे हैं. प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी है. बुधवार को 14 शहरों में रात के तापमान को 5 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जा चुका है. बीती रात प्रदेश में न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 3 डिग्री सेल्सियस, तो हनुमानगढ़ के संगरिया और जालौर में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जिन शहरों में 5 डिग्री या इससे कम तापमान रहा, उनमें सीकर में 4 डिग्री , करौली 4.2 , सिरोही 4.4 , दौसा और चूरू में 4.7, अंता ( बारां ) 4.9 , अलवर और आबू रोड में 5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. जबकि माउंट आबू, पिलानी और चित्तौड़गढ़ 5.2 , डबोक 5.6 , भीलवाड़ा 5.7 और गंगानगर में 5.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.
एयरपोर्ट पर फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित :ठंड और कोहरे के बीच जयपुर हवाई अड्डे पर आने वाली फ्लाइट्स का शेड्यूल भी बिगड़ रहा है. बीती रात 3 इंटरनेशनल फ्लाइट अपने समय से देरी से पहुंची. कुआलालम्पुर , बैंकॉक और शारजाह की फ्लाइट यहां लेट पहुंची. इसके अलावा करीब आधा दर्जन डोमेस्टिक फ्लाइट लेट रही. आज सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु की फ्लाइट लेट IX-2875 सुबह 11 बजे की जगह दोपहर 12.30 बजे जयपुर से बेंगलुरु जाने की संभावना है.
पढ़ें: राजस्थान में कोल्ड वेव का 8 जिलों में अलर्ट, इन जिलों में भी हुई स्कूलों की छुट्टी
कल से एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ :राज्य में नया सिस्टम सक्रिय होने से 10 तारीख को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश की संभावना जताई जा रही है. शुक्रवार को मौसम विभाग ने बीकानेर जिले के साथ-साथ संभाग के गंगानगर , हनुमानगढ़ और चूरू में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
11 तारीख को 15 जिलों येलो और ऑरेंज अलर्ट : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में अगले दो दिनों में शीत दिन के साथ-साथ शीत लहर चलने के आसार हैं. मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के असर से कल से इन तीनों संभागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग ने 11 जनवरी को 6 जिले अलवर , भरतपुर , झुंझुनूं , सीकर , चूरू और नागौर में ओलावृष्टि के आसार हैं. इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि राज्य के 9 जिले बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ , अजमेर , जयपुर, दौसा , करौली , सवाई माधोपुर और धौलपुर में मौसम विभाग के मुताबिक येलो अलर्ट रहेगा.
माउंट आबू पर ठिठुरन बरकरार : सिरोही जिले में सर्दी का तेज प्रकोप देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा सर्दी का असर हिल स्टेशन माउंट आबू में दिखा रहा है. जहां न्यूनतम तापमान लगातार जमाव बिंदु के करीब है जिससे कई जगह बर्फ की परत जमीं देखने को मिल रही है. गुरुवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद घरों और होटलों क़े बाहर खड़ी कारों की छत और बाहर रखे पानी में बर्फ जमीं पाई गई.सर्दी क़े मौसम में हिल स्टेशन माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.