नई दिल्ली:नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. राजधानी दिल्ली में दो दिन हुई बारिश से तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है, जिसके बाद यहां कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने के औसत तापमान से छह डिग्री अधिक था.
मौसम विभाग ने राजधानी में सोमवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 18 और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं, साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17-18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.