ऋषिकेश: आईडीपीएल (IDPL) पुलिस चौकी परिसर में खड़े सीज वाहनों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिसमे कई वाहन जलकर खाक हो गए. आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में करीब आधा दर्जन फोर व्हीलर वाहनों में आग लगने की पुष्टि हुई है.
पुलिस के मुताबिक आज शनिवार 6 अप्रैल सुबह आईडीपीएल चौकी परिसर में खड़े पुराने सीज वाहनों में अचानक आग लगी हुई देखी गई. वाहनों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.