उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में आंधी के कारण सड़क पर गिरे कई पेड़, एक स्कूटी सवार की हुई मौत - storm in rishikesh - STORM IN RISHIKESH

Scooty rider dies after getting buried under a tree in Rishikesh ऋषिकेश में भयंकर आंधी ने जन-जीवन अस्तव्यस्त करके रख दिया. आंधी की वजह से चार जगहों पर चार पेड़ उखड़ कर गिर गए. एक पेड़ के नीचे स्कूटी सवार दब गया और उसकी मौत हो गई. वन विभाग को पेड़ गिरने से बंद हुई सड़कों को खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

STORM IN RISHIKESH
ऋषिकेश समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 20, 2024, 1:20 PM IST

Updated : Apr 20, 2024, 2:25 PM IST

ऋषिकेश में आंधी

ऋषिकेश: तेज आंधी ने ऋषिकेश में काफी कहर बरपाया. आधीं की वजह से एक पेड़ स्कूटी सवार पर गिर गया. जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा भी आंधी ने काफी नुकसान पहुंचाया है.

ऋषिकेश में अचानक मौसम में करवट ली. देखते ही देखते तेज आंधी चलने लगी. इस दौरान नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग पर करीब चार पेड़ अलग-अलग जगह पर सड़क पर गिर पड़े. एक पेड़ की चपेट में स्कूटी सवार युवक आ गया. बेड़ के नीचे दबने से स्कूटी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार के शव को पेड़ के नीचे से बाहर निकाला. उसकी जेब में मिली आईडी के आधार पर उसकी पहचान धन बहादुर क्षेत्री 40 वर्ष निवासी रूषा फॉर्म गुमानीवाला के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने पहचान करते हुए बताया कि धन बहादुर पूर्व फौजी था. धन बहादुर किसी काम से बाजार जा रहा थाय घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है.

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने धन बहादुर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं अलग-अलग जगह पर पेड़ गिरने से पूरी रोड पर ट्रैफिक बाधित हो गया. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. वन विभाग और पुलिस ने मिलकर पेड़ों को काटकर सड़क से हटाया तब जाकर ट्रैफिक सुचारू रूप से चला.
ये भी पढ़ें: पछुवादून में आंधी-तूफान और बारिश का तांडव, कई पेड़ उखड़े, ओलावृष्टि से फसल बर्बाद होने की आशंका

Last Updated : Apr 20, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details