राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कूल में खाना खाने के बाद 15 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में उपचार जारी

विद्यालय में खाना खाने के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

छात्राओं का इलाज करते डॉक्टर
छात्राओं का इलाज करते डॉक्टर (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 2, 2024, 2:25 PM IST

सवाई माधोपुर : जिले के चकेरी गांव में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद करीब 15 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई. छात्राओं को विद्यालय स्टाफ ने कुंडेरा सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से 8 छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यहां उनका उपचार जारी है.

सूचना मिली थी कि कुछ बच्चियां फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई हैं. इसके बाद तुरंत अस्पताल के वार्ड में व्यवस्था की गई. सभी बच्चियों का इलाज किया गया. फिजिशियन और पीडियाट्रिशियन ने भी सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया है. फिलहाल सभी की हालत सामान्य है.: अंजनी मथुरिया, डॉक्टर, जिला अस्पताल

विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल ममता मीणा ने बताया कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद कुछ छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की. इस दौरान कुछ को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी. सभी छात्राओं को कुंडेरा सीएचसी में भर्ती करवाया गया. यहां से कुछ छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल में फिलहाल 5 छात्राओं का उपचार चल रहा है.

15 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत (वीडियो ईटीवी भारत सवाईमाधोपुर)

वहीं, कुंडेरा अस्पताल में 8 छात्राओं का उपचार चल रहा है. अन्य एक दो छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है.

पढ़ें.शादी में दही भल्ले खाने के बाद बिगड़ी तबियत, 26 लोग अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details