उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोलियां, लोगों ने खेतों में छिपकर बचाई अपनी जान - firing in Laksar - FIRING IN LAKSAR

उत्तराखंड के लक्सर में शुक्रवार 24 मई को मामूली से विवाद में दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने खेतों में इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचाई है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

laksar
लक्सर में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोलियां (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 24, 2024, 7:41 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप जब मामूली सी कहासुनी में दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांज शुरू कर दी है.

मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नगला खिताब गांव का है. नगला खिताब के रहने वाले दीपकांत का आरोप है कि उनका नौकर मुकेश निवासी पिपली और ग्रामीण संदीप शुक्रवार को अपने खेत में पानी दे रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे खनन सामग्री से लदे वाहन के कारण उनकी ट्यूबवेल पर आ रहा विद्युत केबल टूट गया.

दीपकांत का आरोप है कि जब उसने केवल टूटने को लेकर नाराजगी जताई तो खनन वाहन पर मौजूद लोगों ने उल्टा उनके साथ ही बदसलूकी शुरू कर दी. आरोपी यहीं नहीं रूके उन्होंने फोन कर अपने कुछ साथियों को भी बुला लिया. दो गाड़ियों में आए आरोपियों के साथियों ने खेत में पानी दे रहे लोगों के साथ पहले तो गाली गलौज की और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की भी, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई.

दीपकांत ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गोली की आवाज सुनकर वो और गांव के कुछ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए, तभी आरोपियों ने उन पर भी फायर झोंका. इस दौरान वो गोली लगने से बाल-बाल बच गए. दीपकांत का कहना है कि उन्होंने खेत में किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने काफी रोष है.

दीपकांत ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि मामले को लेकर तहरीर मिली है. घटना की जांच की जा रही है. जांच उपरांत मामले मे कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details