लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप जब मामूली सी कहासुनी में दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांज शुरू कर दी है.
मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नगला खिताब गांव का है. नगला खिताब के रहने वाले दीपकांत का आरोप है कि उनका नौकर मुकेश निवासी पिपली और ग्रामीण संदीप शुक्रवार को अपने खेत में पानी दे रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे खनन सामग्री से लदे वाहन के कारण उनकी ट्यूबवेल पर आ रहा विद्युत केबल टूट गया.
दीपकांत का आरोप है कि जब उसने केवल टूटने को लेकर नाराजगी जताई तो खनन वाहन पर मौजूद लोगों ने उल्टा उनके साथ ही बदसलूकी शुरू कर दी. आरोपी यहीं नहीं रूके उन्होंने फोन कर अपने कुछ साथियों को भी बुला लिया. दो गाड़ियों में आए आरोपियों के साथियों ने खेत में पानी दे रहे लोगों के साथ पहले तो गाली गलौज की और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की भी, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई.