करौली : राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इस बीच करौली में तेज बारिश के कारण दो कॉलोनियां जलमग्न हो गई और 19 लोग फंस गए. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों कॉलोनियों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. दरअसल, रविवार को अतिवृष्टि के कारण करौली शहर में शिव कॉलोनी और राम वाटिका कॉलोनी जलमग्न हो गई. कॉलोनियों में पानी भरने से 19 लोग वहां फंस गए. इसकी जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रविवार सुबह 8:40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम करौली से जानकारी मिली कि शिव कॉलोनी और राम वाटिका कॉलोनी जलमग्न हो गईं हैं और कुछ लोग वहां फंस गए हैं. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के मद्देनजर एसडीआरएफ सी कंपनी भरतपुर की एक रेस्क्यू टीम को करौली की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात किया गया था. इस टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए. रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम और आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. टीम कमांडर ने स्थिति का जायजा लिया और जलमग्न राम वाटिका कॉलोनी तथा शिव कॉलोनी में टीम कमांडर के निर्देश पर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.