राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करौली में बाढ़ जैसे हालात: दो कॉलोनियों में फंसे 19 लोग, SDRF ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया - Heavy Rain in Karauli

Colonies flooded due to Heavy Rain : राजस्थान में भारी बारिश के अलर्ट के करौली में तेज बारिश के कारण दो कॉलोनियां जलमग्न हो गई और 19 लोग फंस गए. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों कॉलोनियों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

करौली में बाढ़ के हालात
करौली में बाढ़ के हालात (ETV Bharat Karauli)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 9:45 PM IST

करौली : राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. इस बीच करौली में तेज बारिश के कारण दो कॉलोनियां जलमग्न हो गई और 19 लोग फंस गए. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों कॉलोनियों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. दरअसल, रविवार को अतिवृष्टि के कारण करौली शहर में शिव कॉलोनी और राम वाटिका कॉलोनी जलमग्न हो गई. कॉलोनियों में पानी भरने से 19 लोग वहां फंस गए. इसकी जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

एसडीआरएफ के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि रविवार सुबह 8:40 बजे पुलिस कंट्रोल रूम करौली से जानकारी मिली कि शिव कॉलोनी और राम वाटिका कॉलोनी जलमग्न हो गईं हैं और कुछ लोग वहां फंस गए हैं. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के मद्देनजर एसडीआरएफ सी कंपनी भरतपुर की एक रेस्क्यू टीम को करौली की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात किया गया था. इस टीम को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए. रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम और आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. टीम कमांडर ने स्थिति का जायजा लिया और जलमग्न राम वाटिका कॉलोनी तथा शिव कॉलोनी में टीम कमांडर के निर्देश पर टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

पढ़ें.राजधानी में 'जलसैलाब': नाले उफान पर, नंदपुरी अंडरपास में डूबी 2 कार, सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित - Rain Havoc In Jaipur

मोटर बोट और रोप रेस्क्यू की ली मदद :उन्होंने बताया कि सबसे पहले रेस्क्यू टीम मोटर बोट एवं रोप रेस्क्यू की सहायता से जलमग्न राम वाटिका कॉलानी में फंसे नागरिकों के पास पहुंची. इसके बाद टीम ने राम वाटिका कॉलोनी में फंसे 4 नागरिकों को लाइफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. राम वाटिका कॉलोनी में रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद टीम शिव कॉलोनी में फंसे नागरिकों के पास पहुंची. टीम ने कॉलोनी में फंसे 15 नागरिकों को लाइफ जैकेट पहनाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details