राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में एक साथ कई बंदरों की संदिग्ध मौत से गांव में सनसनी - MONKEYS SUSPICIOUS DEATH

सिरोही में एक साथ कई बंदरों की संदिग्ध मौत हो गई. ग्रामीणों ने जहरीला पदार्थ खिला कर मारने की आशंका जताई है.

बंदरों की संदिग्ध मौत
बंदरों की संदिग्ध मौत (ETV Bharat (Symbolic))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 10:21 AM IST

सिरोही : जिले के नागाणी स्थित आमलारी गांव में 15 बंदरों की मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों को पहले एक-दो बंदर मृत अवस्था में पड़े हुए मिले थे. इसके बाद समाजसेवियों की सहायता से 15 बंदरों के शव ढूंढ़कर दफनाया. ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा टीम को भी इसकी सूचना दी. मौके पर पशु चिकित्सा और वन विभाग की टीम भी पहुंची और जांच शुरू की.

कालन्दरी थानाधिकारी टिकाराम ने बताया कि गांव में करीब 15 बंदरों की मौत का मामला आया. सभी मृत बंदरों का पशुपालन विभाग और वन विभाग की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर शवों को दफनाया गया है. प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाने से बंदरों की मौत होना बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बंदर की मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा. मामले में ग्राम पंचायत की ओर से रिपोर्ट दी गई है.

पढ़ें.सांभर झील में बॉटलिज्म से 600 से अधिक पक्षियों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

ग्रामीणों ने बताया कि आमलारी गांव में कृषि कुएं होने से वहां बड़ी संख्या में बंदर हैं. ग्राम पंचायत की ओर से कालन्दरी थाने में दी गई रिपोर्ट में भी 70 बंदरों की टोली होने का जिक्र किया है. बंदरों की मौत के बाद जब लोग इधर उधर जाने लगे तो कई बंदर मृत पड़े मिले. उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग सिरोही के अधिकारियों काे दी. मौके पर वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने पहुंचकर बंदरों के शव को पोस्टमार्टम किया.

जहरीले पदार्थ से मौत की आशंका :आमलारी गांव में कुछ बेहोशी की हालत में भी बंदर मिले थे, जो तड़प रहे थे. उनके मुंह से झाग भी निकल रहा था. हालांकि, मौत की वजह की पुष्टि नहीं हो सकी है. आशंका जताई है कि किसी ने जहर देकर बंदरों को मार दिया है. दरअसल, स्कूल में जब बच्चे पहुंचे तो वहां एक बंदर पेड़ से नीचे गिरा. पास जाकर देखा तो वो मृत था. इसके बाद बच्चों ने पेड़ पर देखा तो कुछ और बंदर मृत अवस्था में पेड़ पर लटक रहे थे. इसके बाद बात गांव में फैली. बताया जा रहा है कि करीब 60 से 70 बंदरों की टोली गांव में घुमा करती थी. इनमें से 15 मृत पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details