हल्द्वानी:लोकसभा चुनाव के कुछ महीने बचे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. बात उत्तराखंड की करें तो प्रदेश के सभी पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.नैनीताल लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जाती है, यहां से वर्तमान में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सांसद हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दोनों पार्टियों के इच्छुक नेता अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस दोनों पार्टियां हर हाल में नैनीताल लोकसभा सीट को जीतना चाहती हैं. इस सीट पर पार्टी अपने मजबूत प्रत्याशी को उतारना चाहती है. जिससे नैनीताल लोकसभा सीट को आसानी से जीता जा सके.भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मंथन में जुटी हुई हैं.बात भारतीय जनता पार्टी के करें तो वर्तमान में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल सीट से सांसद हैं.अजय भट्ट को इस सीट पर सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में देखा जा रहा है. इसके अलावा किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने की खुलकर दावेदारी जता चुके हैं. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट का कहना है कि उन्होंने कभी भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मांगा है. टिकट देना और ना देना पार्टी हाईकमान का काम है. उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं और हाईकमान जो भी आदेश करेगा, उसका पालन किया जाएगा.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024: टिकट के लिए दावेदारी कर रहे BJP के बड़े नेता, अजय भट्ट ने दी संयम बरतने की नसीहत