टोंक : जिले के ठिकरिया कला गांव में पैंथर ने हमला कर 6 लोगों को घायल कर दिया. इसमें से 3 लोगों को इलाज के बाद टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अन्य घायलों का गांव में ही प्राथमिक उपचार किया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर देवली एसडीएम और डीएसपी के साथ ही वन विभाग के ऑफिसर ओर कर्मचारियों की एक टीम पंहुची, जिन्होंने पैंथर को पकड़ने के लिए घटना स्थल पर पिंजरा लगाकर शिकार बांधा है. ग्रामीणों से रात में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
ग्रामीण रंगलाल ने बताया कि उसकी बेटी घर के पास ही बने अपने खेत में भैंस चरा रही थी. इसी दौरान खेतों से एक पैंथर निकला और बेटी पर हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर आए ग्रामीणों ने उसे भगाने का प्रयास किया तो उसने वहां मौजूद ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया. इसमें कई लोग घायल हुए हैं.