राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिता का अंतिम संस्कार कर चबूतरे पर बैठे लोगों पर लाठी डंडों से हमला, फायरिंग में एक को लगी गोली - Attack on Family in Dholpur - ATTACK ON FAMILY IN DHOLPUR

धौलपुर में रविवार को बदमाशों ने एक परिवार के साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने फायरिंग भी की. घटना में तीन लोग घायल हुए हैं.

परिवार के साथ मारपीट
परिवार के साथ मारपीट (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 11:08 AM IST

धौलपुर. बसेड़ी थाना क्षेत्र के बाबू पुरा गांव में रविवार रात्रि को पिता का अंतिम संस्कार कर चबूतरे पर बैठे लोगों पर 6 से अधिक बदमाशों ने मारपीट कर फायरिंग कर दी. घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. तीनों घायलों को नजदीकी बसेड़ी सरकारी अस्पताल पर भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोट होने की वजह से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है.

बसेड़ी पुलिस थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि थाना इलाके के गांव बाबू पुरा में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ था. एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की गई है. घटनास्थल का पुलिस ने मौका मुआयना भी किया है. हालांकि, घायल पक्ष की ओर से अभी तक रिपोर्ट नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. हमलावरों की पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें.बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाला, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

मारपीट के बाद की फायरिंग : घायल बृजमोहन सिंह परमार ने बताया कि रविवार शाम को पिता भूप सिंह का देहांत हो गया था. पिता का अंतिम संस्कार कर परिजन और ग्रामीण घर लौट आए थे. रात्रि के समय परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे. इसी दौरान घात लगाकर दो बाइकों पर बदमाश पहुंच गए और लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. इसके बाद आरोपियों ने फायरिंग भी कर दी. घटना में बृजमोहन के पैर में गोली लगी है. इसके अलावा धीरेंद्र परमार और 14 साल का किशोर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए गांव से फरार हो गए.

घटना में तीन घायल :घटना की सूचना स्थानीय बसेड़ी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. घायलों को परिजनों ने स्थानीय बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, लेकिन गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. तीनों घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. तीनों का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details