बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, आधा दर्जन घायल, प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे सभी - अररिया में चार की मौत

अररिया में चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं कई घायल हो गए हैं. सभी मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने गांव के ही करीब नदी किनारे गए थे. वहां से प्रतिमा विसर्जन कर जब लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ. पढ़ें पूरी खबर

Road Accident in Araria Etv Bharat
Road Accident in Araria Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 9:54 PM IST

अररिया :बिहार के अररिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. इसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी लोग मां सरस्वती का प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया.

अररिया में चार की मौत :मामला नगर थाना क्षेत्र के दीयारी पंचायत के मजगामा वार्ड नंबर तीन का है. बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के बाद ट्रैक्टर पर सवार होकर लोग घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर लगे हाइट गाडर से ट्रैक्टर टकरा गया. देखते-ही-देखते लोग लहूलुहान हो गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस :स्थानीय लोगों ने भीषण हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतकों की हुई पहचान :मृतकों की शिनाखत अमित कुमार मंडल, सदानंद मंडल, मुन्ना कुमार मंडल और मनेश लाल मंडल के रूप में हुई है. अमित कुमार मंडल पूर्व मुखिया भी रह चुका है. घटना के बाद सदर अस्पताल से लेकर प्राइवेट क्लिनिक तक अफरा-तफरी मची हुई है. मृतकों एवं घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी : स्थानीय लोगों का कहना है कि ''शायद ट्रैक्टर चालक को सड़क पर लगा हाइट गाडर नहीं दिखा. इस कारण ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में करीब एक दर्जन लोग वहां पर चोटिल हो गए. जिनमें तीन-चार लोगों की स्थिति काफी नाजुक थी.''

घायलों को भेजा गया हायर सेंटर :इधर, सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अली हसन ने घायलों की जांच की, जिनमें तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 4 की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे फौरन हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसमें से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं बाकी घायलों का इलाज अभी किया जा रहा है.

''चार लोगों की मौत हुई है और आधा दर्जन के करीब लोग घायल हैं. जिनमें से 4 लोगों को हायर सेंटर भेज दिया गया है. इस घटना की मॉनिटरिंग डीएम मैडम भी कर रही हैं.''-रामपुकार सिंह, एसडीपीओ, अररिया

ये भी पढ़ें :-

Road Accident in Araria : अररिया में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में 3 की मौत

बिहार : गड्ढे में गिरी कार, दम घुटने से पांच की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details