बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में आसमान से बरसी आफत, नवादा में बिजली गिरने से मां-बेटा समेत 6 की मौत - Nawada Lightning - NAWADA LIGHTNING

Six Died In Nawada : नवादा में वज्रपात की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में मां-बेटा भी शामिल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में वज्रपात
नवादा में वज्रपात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 7, 2024, 5:12 PM IST

नवादा :बिहार में एक बार फिर से वज्रपात ने कहर बरपाया है. नवादा में ठनका गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

नवादा में वज्रपात से 6 की मौत :नवादा जिले के चार थाना क्षेत्रों में वज्रपात का कहर दिखा है. अकबरपुर, पकरीबरावा, कादिरगंज और रोह थाना क्षेत्र में ठनका गिररने से मां-बेटे समेत 6 लोगों की जान चली गई है. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

खेत में काम करने के दौरान मां-बेटे की मौत :बताया जाता है कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव की रहने वाली कालो देवी अपने बेटे संजय के साथ खेत में काम कर रही थी. तभी बारिश के साथ ठनका गिरा जिसमें दोनों की मौत हो गई. मां-बेटे की एक साथ मौत से गांव के लोग सदमे में हैं.

ठनका ने बरपाया कहर : इसके अलावा, पकरीबरावा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की सारो देवी, कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव के चंदन कुमार, रोह थाना क्षेत्र के खरगू बीगहा गांव के शामा पंडित की मौत भी वज्रपात से हो गई है.

CM नीतीश ने जतायी शोक संवेदना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवादा जिला में वज्रपात से 6 लोगों की हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने वज्रपात से घायल व्यक्ति के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

पहले भी लोगों की जा चुकी है जान : बता दें कि इस साल पहले भी नवादा में वज्रपात का कहर देखने को मिल चुका है. ठीक एक महीना पहले वज्रपात की चपेट में आने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी. मौसम विभाग लगातार लोगों को अलर्ट कर रहा है. चेतावनी भी जारी की जाती है. बावजूद इसके लोगों की जान जा रही है.

ये भी पढ़ें :-

नवादा में मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, वज्रपात से महिला समेत दो लोगों ने गंवाई जान - Lightning In Nawada

Nawada News : नवादा में वज्रपात का कहर.. तीन लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details