अंता (बारां).जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 27 पर बारां से अंता के बीच में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है, जहां एक कार रॉन्ग साइड जा रही बाइक को बचाने के चक्कर में दूसरी लेन में जाकर पलट गई. घटना में दो की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. इनके में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर बारां सदर थाना पुलिस पहले मौके पर पहुंची और घायलों को बारां अस्पताल में भर्ती कराया है.
बाइक को बचाने में हुआ हादसा : बारां सदर थाना अधिकारी छुट्टन लाल मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ थाना इलाके के कलोरा गांव निवासी 7 लोग एक कार में सवार होकर कोटा जा रहे थे. यहां बच्चे का कोचिंग में एडमिशन करवाना था. नेशनल हाईवे पर बटावदा के बाद बिजोरा मोड़ के नजदीक एक रॉन्ग साइड आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और दो से तीन पलटी खाकर दूसरी लेन की तरफ जाकर पलट गई.