राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मालवीय ने रैली में दिखाई ताकत, जिला प्रमुख पत्नी सहित 500 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

Mahendrajeet Singh Malviya Shows Strength in Banswara, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को बांसवाड़ा में कांग्रेस के 500 से अधिक नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. इस मौके पर क्षेत्र के संसदीय प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय भी मौजूद रहे. वहीं, उनकी मौजूदगी में उनकी पत्नी व जिला प्रमुख समेत 500 से अधिक कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

Congress leaders Joined BJP
Congress leaders Joined BJP

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 10, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 6:41 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

बांसवाड़ा.बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने रविवार को शक्ति प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी जिला प्रमुख पत्नी सहित 500 से ज्यादा कांग्रेस के कद्दार नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. वहीं, मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मालवीय ने कहा कि उन्हें क्षेत्र का विकास करना था, इसलिए वे भाजपा में आए हैं. साथ ही उन तमाम सजग प्रहरियों को भी अपने साथ लेकर आए हैं, जो इस क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले हैं. आगे उन्होंने भरोसा दिलाया कि वो बांसवाड़ा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और क्षेत्र में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है.

जोशी ने गिनाए मोदी सरकार के काम : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मोदी सरकार की तमाम योजनाएं गिनाईं. यही नहीं उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र के महेंद्रजीत सिंह मालवीय लोकसभा प्रत्याशी हैं. इन्हें भारी मतों से जीता कर संसद भेजना है, ताकि क्षेत्र का तेजी से विकास संभव हो सके.

इसेपढ़ें.दो पूर्व मंत्री और पांच पूर्व विधायकों ने थामा भाजपा का दामन, कांग्रेस के साथ ही बेनीवाल को भी बड़ा झटका

वहीं, भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते समय महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने जो घोषणा की थी, उन्होंने उसे कर दिखाया है. उन्होंने घोषणा की थी कि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा में शामिल होंगे, जो रविवार को देखे को भी मिला. इधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में मालवीय की पत्नी व जिला प्रमुख रेशम मालवीय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही 500 से अधिक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भी भाजपा का दामन थामा. वहीं, भाजपा में शामिल होने वाले 80 से अधिक पदाधिकारी डूंगरपुर जिले के थे. इन 500 लोगों में 5 प्रधान, 5 नगर परिषद के पार्षद, नगर पालिका के पार्षद, जिला परिषद के सदस्य के साथ ही आधी जिला कांग्रेस कमेटी और कई ब्लॉक की कांग्रेस कमेटी शामिल रही.

Last Updated : Mar 10, 2024, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details