उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिकट नहीं मिलने से नाराज ऋषिकेश BJP की महिला ब्रिगेड की बगावत, कई नेताओं ने किया निर्दलीय नामांकन - UTTARAKHAND CIVIC ELECTIONS 2025

टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष समेत 6 से ज्यादा लोगों ने नामांकन किया, मनाने की कोशिशें जारी

UTTARAKHAND CIVIC ELECTIONS 2025
ऋषिकेश बीजेपी में बगावत (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 1:26 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम के चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऋषिकेश में सभी पार्टियों के पार्षद और मेयर के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिये हैं. वहीं टिकट न मिलने से नाराज नेताओं ने भाजपा में बगावत के सुर बुलंद कर दिए हैं. आधा दर्जन से अधिक पार्षद पद के प्रत्याशियों ने संगठन से बगावत कर नामांकन दाखिल कर दिये हैं. इसने भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है.

ऋषिकेश बीजेपी में बगावत: नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा संगठन के द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद नाराज हुए नेताओं ने अब पार्टी से बगावत कर नामांकन दाखिल कर दिये हैं. इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि ऐसे लोगों का टिकट काट दिया है जो पार्टी में ठीक ठाक पदों पर बैठे थे. टिकट कटने से नाराज महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुंदरी कंडवाल, दो बार से लगातार महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रोमा सहगल, निवर्तमान पार्षद मनीष बनवाल सहित 6 से अधिक लोगों ने बागी तेवर अपनाते हुए नामांकन दाखिल कर दिया है.

टिकट नहीं मिलने पर कई नेताओं ने किया नामांकन: टिकट कटने से नाराज भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा और निवर्तमान पार्षद सुन्दरी कंडवाल के कहा कि जिला अध्यक्ष ने निजी संबंधों के कारण उनका टिकट काट दिया है और अपने करीबी को टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे जनता का प्यार पिछले निगम के चुनाव में मिला था और मैने जीत हासिल की थी. इसके बावजूद मेरा टिकट कटना मेरी समझ से परे है. मैने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और मैं चुनाव लड़ूंगी.

महिला ब्रिगेड सबसे ज्यादा नाराज: दो बार से लगातार महिला मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष का पद संभाल रहीं रोमा सहगल ने भी संगठन से बगावत कर नामांकन दाखिल किया है. उनका कहना था कि मेरा टिकट क्यों काटा गया, इसका जवाब मैंने जिला अध्यक्ष से लिखित में मांगा है. लेकिन अभी तक मुझे जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी की सक्रिय सदस्य रही हूं. मेरे टिकट के लिए पूर्व सांसद और निवर्तमान मेयर सहित कई लोगों ने कहा था. इसके बावजूद मेरा टिकट काट दिया गया. मैंने नामांकन पर्चा भर दिया है. मैं पुरजोर तरीके से चुनाव लड़ूंगी.

माधवी गुप्ता को मनाने की कवायद: ऋषिकेश भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ताने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. माधवी के नामांकन दाखिल करने के बाद सोमवार शाम को उनके घर भाजपा की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह और मेयर के अधिकृत प्रत्याशी शंभू पासवान पहुंचे थे. फिलहाल उनके बीच क्या बात हुई, इसका अभी पता नहीं चल सका है.

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने नहीं उठाया फोन: वहीं इस सम्बन्ध में भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा से बयान के लिए संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

कांग्रेस के बागी मास्टर जी ने खड़ी की भाजपा की भी मुश्किलें:कांग्रेस के लिए 35 वर्षों तक अपनी सेवा देने के बावजूद कांग्रेस के सिपाही दिनेश चंद्र मास्टर जी को ऋषिकेश से कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया इस बात से आहत होकर उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मेयर पद की दावेदारी करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. खास बात ये है कि मास्टर जी को कांग्रेस से बागी ऋषिकेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय और उनकी टीम ने अपना समर्थन दिया है. साथ ही मूल निवास और भू कानून संघर्ष समिति ने भी समर्थन देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 31, 2024, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details