दुमका: जिले में स्पेनिश महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जानकारी दी है कि उक्त महिला पश्चिम बंगाल से दुमका के रास्ते नेपाल जा रही थी. रात हो जाने के कारण वह हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट गांव के पास सुनसान इलाके में रुक गयी. जहां सात युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. साथ ही युवकों ने महिला और उसके पति के साथ मारपीट कर छिनतई भी किया है.
तीन आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य सहयोगियों के नाम बताये हैं. इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है और अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. एसपी ने कहा कि वे और दुमका डीआईजी संजीव कुमार इस मामले पर नजर बनाये हुए हैं. एसपी ने बताया कि जब उन्होंने पीड़िता से पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि इसमें कुल सात लोग शामिल थे. पीड़िता ने बताया कि युवकों ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट भी की और करीब 10 हजार रुपए भी छीन लिए. एसपी ने बताया कि पीड़िता से बात करते समय वह सामान्य लग रही थी. फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी जांच की जा रही है.
हंसडीहा बाजार के पास हुई घटना