छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 7 नक्सली गिरफ्तार, मुखबिरी के शक में ग्रामीण को उतारा था मौत के घाट - NAXALITES ARRESTED

दंतेवाड़ा के ककाडी गांव में ग्रामीण की हत्या करने वाले सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया.

Naxalites Arrested in dantewada
दंतेवाड़ा में नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2025, 10:51 PM IST

दंतेवाड़ा :जिले के अरनपुर गांव में एक युवक की हत्या करने वाले 7 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रात में घर में घुसकर इन्होंने पहले युवक को घर से घसीटकर बाहर निकाला था और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी. वारदात के 10 दिन बाद पुलिस ने 7 हत्यारों को गिरफ्तार किया है. यह पूरी घटना दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है.

घर से बाहर निकालकर की थी हत्या :जानकारी के मुताबिक, 4 फरवरी की देर रात ककाड़ी के रहने वाले हड़मा हेमला के घर मलांगेर एरिया कमेटी के नक्सली पहुंचे थे. उन्होंने पहले हड़मा को घर से बाहर निकाला. फिर उस पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया और उसे मौत को सजा देने की बात कही. जिसके बाद नक्सलियों ने गला घोंटा और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी. वारदात के बाद नक्सलियों ने घर के बाहर ही लाश फेंक दी थी, जिसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही थी.

ग्रामीण के हत्यारे गिरफ्तार :प्रदेश में 17 मार्च से पंचायत चुनाव होने है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पुलिस पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चला रही है. सर्चिंग अभियान के दौरान पुलिस को सातों नक्सलियों को गिरफ्तार किया, जो ककाड़ी गांव के अलग-अलग ठिकाने पर छुपे हुए थे. इनकी शिनाख्त नक्सल संगठन के सदस्यों के रूप में हुई. पूछताछ और जांच में पता चला कि ये सातों नक्सली ग्रामीण हड़मा हेमला की हत्या में शामिल थे.

सभी की गिरफ्तारी कर ली गई है. सातों नक्सलियों पर पुलिस थाने में कई मामले दर्ज हैं. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है : आरके बर्मन, एएसपी, दंतेवाड़ा

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण :

  • ककाडी मिलिशिया सदस्य नंदा सोड़ी, उम्र 20 वर्ष, निवासी ककाडी गुट्टापारा, थाना अरनपुर, जिला दंतेवाड़ा.
  • नहाडी डीएकेएमएस सदस्य हांदा मरकाम, उम्र 23 वर्ष, निवासी नहाड़ी करकापारा, थाना अरनपुर, जिला दंतेवाड़ा.
  • पोर्रोककाड़ी मिलीशिया सदस्य जोगा मड़काम उर्फ मुरली, उम्र 27 वर्ष, निवासी पोर्रोककाड़ी, थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा.
  • पोर्रोगुमोड़ी मिलीशिया सदस्य नंगा सोड़ी, उम्र 26 वर्ष, निवासी पोर्रोगुमोड़ी, थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा.
  • नहाडी मिलिशिया सदस्य नंदा सोरी, उम्र 36 वर्ष, निवासी पोर्रोगुमोड़ी, थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा.
  • पोरोककाड़ी मिलीशिया सदस्य नंदा मरकाम, उम्र 20 वर्ष, निवासी पोरोककाड़ी, थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा.
  • पोर्रोगुमोड़ी मिलीशिया सुला हेमला, उम्र 25 वर्ष, निवासी पोर्रोगुमोड़ी, थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा.
निकाय चुनाव की मतगणना, कृषि उपज मंडी परिसर में तैयारियां पूरी
निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी तेज, बेमेतरा में महिला कर्मचारी संभालेंगी मोर्चा
छत्तीसगढ़ में वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल का विरोध, कपल्स को दी समझाइश

ABOUT THE AUTHOR

...view details