उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल हिंसा में सात और उपद्रवी गिरफ्तार, फरार 91 आरोपियों की तलाश जारी - MISCREANTS ARRESTED IN SAMBHAAL

हिंसा में उपद्रव करने वाले 47 आरोपियों की अब तक हो चुकी है गिरफ्तारी.

संभल हिंसा में सात और उपद्रवी गिरफ्तार
संभल हिंसा में सात और उपद्रवी गिरफ्तार (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 6:01 PM IST

संभल: जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है. पुलिस ने हिंसा में शामिल सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक पुलिस 47 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं 91 लोगों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि विगत 24 नवंबर को संभल में हिंसात्मक घटनाओं को लेकर मंगलवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें शोएब, सुजाउद्दीन, मो. आजम, अजहरुद्दीन, साहत, जावेद और मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस घटना में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 91 लोगों को चिन्हित किया गया है.

फरार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई हैं. सर्विलांस और सोशल मीडिया के माध्यम से इन पर नजर रखी जा रही है. अब तक इस प्रकरण में 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. कुछ प्रकरणों में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. सभी प्रकरणों में कॉल डिटेल और सीसीटीवी के माध्यम से साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा: डीएम-एसपी ने बताया कैसे रची गई साजिश, प्लानिंग के तहत उपद्रव करने का अंदेशा - SAMBHAL VIOLENCE

यह भी पढ़ें : संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में पथराव-आगजनी, तीन लोगों की मौत, SP-CO और इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल - SHAHI JAMA MASJID SAMBHAL

यह था मामला: 19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के जिला कोर्ट के आदेश के बाद संभल में 24 नवंबर को हिंसा भड़क गई थी. सर्वे करने के लिए पहुंची टीम के मस्जिद में घुसने के बाद जमा भीड़ हिंसक हो गई थी. कुछ ही देर में पुलिस फोर्स पर पथराव होने लगा था. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. इसके बाद आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे, लेकिन उपद्रव बढ़ता ही गया था.

पथराव में सीओ-इंस्पेक्टर, एसपी के गनर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के भी पैर में चोट लगी थी. जबकि कई पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ कार में आग लगा दी गई थी. इस मामले में तब करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया गया था. मुरादाबाद मंडल आयुक्त ने उस वक्त तीन लोगों की मौत की पुष्टि की थी.

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा में ना'पाक' साजिश; सर्च ऑपरेशन में मिले पाकिस्तान में बने 9 MM कारतूस - SAMBHAL VIOLENCE

यह भी पढ़ें : संभल की मस्जिद-मदरसों में बिजली चोरी का पावर हाउस; सपा सांसद बर्क के मोहल्ले में 300 घरों को दे रहे थे सप्लाई - ELECTRICITY THEFT IN SAMBHAL

ABOUT THE AUTHOR

...view details