राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर पहुंचे उप मुख्यमंत्री सहित सात मंत्री, एक हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण - SEVEN MINISTERS IN SRI GANGANAGAR

राजस्थान में भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर श्रीगंगानगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सात मंत्री पहुंचे.

Seven ministers in Sri Ganganagar
श्रीगंगानगर पहुंचे उप मुख्यमंत्री सहित सात मंत्री (ETV Bharat Ganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2024, 8:03 PM IST

श्रीगंगानगर:राजस्थान में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर शनिवार को श्रीगंगानगर में विधायक जयदीप बिहानी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित सात मंत्री पहुंचे और सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में एक हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया.

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के क्षेत्र में नई ऊचांइयों को छुएगा. राजस्थान हर क्षेत्र में उल्लेखनीय तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को लगभग एक वर्ष पूरा हुआ है, लेकिन एक वर्ष में असाधारण उपलब्धियां अर्जित की हैं. सरकार आम जनता की निष्ठा के साथ सेवा कर रही है. उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में 1.24 लाख नौकरियां दी है. राजस्थान की सबसे बड़ी परियोजना ईआरसीपी की शुरूआत की है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर लगभग 45 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी, जिससे राजस्थान के 21 जिले सीधे तौर पर लाभांवित होंगे.

श्रीगंगानगर पहुंचे उप मुख्यमंत्री सहित सात मंत्री (ETV Bharat Ganganagar)

पढ़ें: राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों का बखान

उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से बड़ी-बड़ी परियोजनाएं मूर्त रूप लेंगी, उससे आमजन का जीवन बदलेगा. उन्होंने राइजिंग राजस्थान का जिक्र करते हुए कहा कि आयोजन के दौरान 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं. राजस्थान में उद्योग धंधे लगने से राजस्थान को आर्थिक गति मिलेगी, वहीं पर युवाओं को रोजगार मिलेगा.

सरकार जनता के प्रति जवाबदेह:गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है. हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह सरकार है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान निरंतर प्रगति कर रहा है. हमारा उद्देश्य राजस्थान के अंतिम पक्ति में बैठे गरीब नागरिकों का उत्थान करना है.

50 प्रतिशत घोषणाएं पूरी की: उद्योग राज्यमंत्री के के बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार संकल्प के साथ जनता की सेवा के लिए काम कर रही है. सरकार द्वारा चुनाव के समय जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसमें से 50 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर लिया गया है. इस बार राजस्थान का बजट ऐतिहासिक रहा है. राइजिंग राजस्थान एक उगते सूरज की तरह है, जो राजस्थान को एक नई दिशा देगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने समाधान की बजाए विवाद को बढ़ावा दिया, अब मरुप्रदेश जल प्रदेश बन रहा है

विधायक ने मंत्रियों का किया स्वागत:श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने मंत्रियों का स्वागत किया. इससे पहले जयपुर की भांकरोटा दुखांतिका पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने गत एक वर्ष में जिस तेज गति से जो काम किये हैं, उतने काम पिछली सरकार पांच वर्ष में नहीं कर सकी. अकेले गंगानगर विधानसभा में एक हजार करोड़ रुपए के निर्माण व विकास कार्य प्रगतिरत हैं. चिकित्सा, शिक्षा, सौन्दर्यीकरण, जल निकासी, बिजली, फिरोजपुर फीडर, मिनी सचिवालय सहित अनेक निर्माण व विकास के कार्य सम्मिलित हैं.

ये मंत्री आए कार्यक्रम में:इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम दक, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details