पटना:मसौढ़ी प्रखंड की नदौल पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. नदौल पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है. पैक्स चुनाव के महज 17 दिनो के अंदर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों के बीच जंग तेज हो गई है. 7 नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है और फिर से चुनाव कराए जाने की मांग की है. अभी वर्तमान में राजेंद्र प्रसाद नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष हैं. 11 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में से सात सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है.
7 प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों का इस्तीफा:नदौल पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य विजय कुमार, दिनेश प्रसाद, विमल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अवनेश कुमार, मीना देवी और विभा देवी ने त्याग पत्र सौंपकर दावा किया है कि अध्यक्ष, प्रबंधक समेत छह सदस्य ही अब रह गये है, जबकि कोरम के लिए सात सदस्य अनिवार्य है. लिहाजा दोबारा से चुनाव होना चाहिए.
"नदौल पंचायत हुए पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के बाद हम सबों के बीच प्रबंधक को लेकर विवाद हो गया था. हम लोगों ने प्रबंधक पद की मांग की थी लेकिन अध्यक्ष मनमानी कर रहे थे. ऐसे में आजीज होकर हम सात सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसको लेकर अब वह कोरम पूरा नहीं होगा और अब भंग कर नये सिरे से चुनाव कराया जाएगा."- विजय कुमार, नवनिर्वाचित प्रबंधन कार्यकारी सदस्य, नदौल पंचायत
क्या बोले निर्वाची पदाधिकारी?:किसी भी पैक्स के प्रबंधन कार्यकारी को लेकर प्रबंधक समेत 11 सदस्यों का होना जरूरी माना जाता है. ऐसे में नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग कराई गई है. हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि प्रबंध कार्यकारिणी के सात सदस्यों ने इस्तीफा जिले में दिया है. जिला से आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है. जैसे ही जिले से पत्र आएगा, पैक्स का नए सिर से चुनाव या फिर अन्य कोई कार्रवाई हो सकती है.
"नदौल पंचायत के पैक्स में सात प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में आगे की कार्रवाई के लिए जिला में पत्र लिखा गया है. जैसे ही अगला आदेश आएगा, उसी के आधार पर नियम के अनुसार कार्य किया जाना है."-प्रभाकर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, मसौढ़ी