कुरुक्षेत्र : हरियाणा की कुरुक्षेत्र पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 19 जनवरी की रात को सात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से रणजीत नामक एक युवक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार के परिजनों के बयान के आधार पर कृष्णा गेट थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई थी और सीआईए वन को इसकी जांच सौंपी गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
रात को घर जाते वक्त हमला :सीआईए 1 इंचार्ज सुरेंद्र ने बताया कि मृतक रणजीत और उसका दोस्त कुरुक्षेत्र में 100 फुटा रोड पर एक मार्बल स्टोर पर काम करता था. वे अपना काम खत्म करके रात के समय अपने घर जा रहे थे. तभी बर्मा चौक से सुंदरपुर पुल की तरफ जाते वक्त कुछ अज्ञात लड़कों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. उनमें से एक युवक भाग जाता है, जबकि रंजीत नामक युवक पर वो लाठी डंडों के साथ हमला कर देते हैं. आसपास के लोगों ने बाद में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
लूटपाट के इरादे से हत्या :पुलिस ने अभी तक इस मामले में तीन नाबालिग समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने लूटपाट के इरादे से ही उनके ऊपर हमला किया था, जिसमें युवक की मौत हो गई थी. पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया है, जबकि अन्य चार आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है.