सर्वर खराब होने से राशन कार्ड धारक और डिपो होल्डर परेशान (ईटीवी भारत) हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में राशन डिपुओं में सर्वर न चलने के कारण उपभोक्ताओं को राशन का वितरण नहीं हो पा रहा है. इस कारण बरसात के मौसम में डिपुओं में राशन खराब हो रहा है. प्रदेश में साढ़े 19 लाख राशन कार्ड धारक हैं. सर्वर डाउन होने के चलते इन सभी कार्ड धारकों को डिपुओं से राशन लेने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. राशन कार्ड धारकों के साथ साथ प्रदेश में 52 सौ डिपो संचालकों को भी परेशान होना पड़ रहा है. राशन कार्ड धारक हर रोज डिपुओं में राशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन डिपुओं सर्वर न चलने के कारण काफी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.
सर्वर ना चलने के कारण राशन डिपू संचालकों को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. डिपो संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि सर्वर ना चलने की शिकायत विभाग और मुख्यमंत्री से कर चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. वहीं सर्वर ना चलने पर हमीरपुर के खाद्य आपूर्ति विभाग ने निर्णय लिया है कि जिन उपभोक्ताओं को सर्वर खराब होने के चलते राशन जुलाई माह में नहीं मिल पाया है. उन्हें अगस्त माह में राशन का वितरण किया जाएगा. वहीं, राशन डिपो हमीरपुर में राशन लेने पहुंची अभिलाषा, मीना कुमारी और सुशीला कुमारी ने बताया कि 'वो हर रोज राशन लेने डिपो पहुंच रहे हैं, लेकिन सर्वर खराब होने के चलते उन्हें बिना राशन के घर लौटना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सर्वर को ठीक करवाया जाए, ताकि लोगों को समय पर राशन मिल सके.'
वहीं, हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि, 'हिमाचल प्रदेश में 5200 डिपो संचालक हैं और साढ़े 19 लाख राशन कार्ड धारक हैं. सर्वर न चलने के कारण इन सभी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग और प्रदेश के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ है. वहीं, डिपो संचालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि जो डिपो संचालक इस राशन का उपभोक्ताओं को वितरित नहीं कर पाए हैं. इससे सीधा-सीधा नुकसान डिपो संचालक को हो रहा है, क्योंकि डिपो संचालक निगम के गोदाम से अपना पैसा खर्च करके सारा राशन लाते हैं. इस राशन की बिक्री से जो कमीशन डिपो संचालक को मिलना था वह भी नहीं मिल पाएगा. वहीं डिपू के बार-बार चक्कर लगाने से डिपो संचालकों को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ता है.'
वहीं, अशोक कवि ने बताया कि डिपो में पूरा राशन भी नहीं पहुंच रहा है. इस तरह की सबसे ज्यादा समस्या कांगड़ा, चंबा, मंडी कुल्लू में आ रही है. वहां पर सरकार की ओर से निर्धारित चावल भी लोगों को पूरे उपलब्ध नहीं हो पा रहे है. कमी कहां है इस पर जांच सरकार को करनी चाहिए. वहीं, खाद्य आपूर्ति विभाग हमीरपुर के अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि, 'पिछले कुछ दिनों से डिपो के सर्वर में समस्या चल रही है, जिसके कारण राशन डिपो में राशन का वितरण सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. इसके बारे में शिकायत उन्हें लोगों से मिली है. जिन्हें अभी जुलाई माह का राशन नहीं मिला है उन्हें अगस्त माह में इसकी भरपाई कर दी जाएगी. सर्वर न चलने के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है, जल्दी ही समस्या का समाधान होगा.'
ये भी पढ़ें:विदेश से आयात की गई दालें खाएंगे हिमाचली, डिपुओं में अब सस्ती मिलेगी म्यांमार की उड़द और ऑस्ट्रेलिया की मलका