नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जोकि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सोने की चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने का शतक लगा चुका है. इसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में पहले से डकैती, स्नैचिंग, ऑटो लिफ्टिंग, आर्म्स एक्ट के तहत 26 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव नगर एक्सटेंशन के रहने वाले रोहित उर्फ पोपो की रुप में हुई है, जिसकी उम्र 24 साल है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक, "आरोपी साल 2021 में सनसनीखेज डकैती के एक मामले में वांटेड चल रहा था. जिसकी दिल्ली पुलिस की टीम सरगर्मी से तलाश कर रही थी. कोर्ट ने उसे मई 2024 में फरार घोषित किया था. आरोपी ने इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत एक अधिकारी की पत्नी से 2021 में गोल्ड चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. वो और उसके भाई ने मिलकर दिल्ली में अब तक 100 से ज्यादा सोने की चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं."
डीसीपी के मुताबिक आरोपी रोहित को वेस्टर्न रेंज-II की टीम ने रोहिणी के विजय विहार से गिरफ्तार किया है. फरार अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच के एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर अक्षय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम ने आरोपी की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए थे और गुप्त मुखबिरों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया था. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. इसके बाद टीम को एक गोपनीय जानकारी मिली जिसके आधार पर उसको पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछाया गया और आखिर में उसको विजय विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-नोएडा में दिनदहाड़े चेन छीनकर बदमाश फरार, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो