सराज:मंडी जिले केप्राइमरी स्कूल सोबली के एक अध्यापक को शराब पीकर स्कूल आना महंगा पड़ गया. शिक्षा विभाग ने शराब पीकर स्कूल आने वाले आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है. मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी अध्यापक को निलंबित कर दिया है और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय धर्मपुर 1 में तैनात किया है. बता दें कि बीते दिन ईटीवी भारत ने इस खबर को बड़ी प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एक्शन लिया है.
मामला सिराज विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज पंचायत जैंशला के पहाड़ी क्षेत्र स्थित प्राइमरी स्कूल सोबली का है. बीते दिन वहां तैनात अध्यापक खीम सिंह शराब पीकर स्कूल पहुंच गया. जिसका वीडियो बनाकर छात्र के अभिभावक ने वायरल कर दिया था. इस दौरान अध्यापक ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी की वह सही से बात भी नहीं कर पा रहा था. वही वायरल वीडियो में अध्यापक ने शराब पीकर स्कूल आने की बात भी कबूल की थी.
गौरतलब है कि मास्टर साहब पर आरोप है कि आये दिन ये शराब पीकर स्कूल पहुंच जाते हैं. वहीं, बीते दिन भी अध्यापक शराब पीकर स्कूल पहुंचा और क्लास में जा बैठा. इस दौरान स्कूल में बच्चे को छोड़ने आए एक अभिभावक ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अभिभावकों का कहना है कि ऐसे मास्टर की वजह से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.