हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ETV Bharat की खबर का असर, दारूबाज मास्टर साहब सस्पेंड, शराब पीकर पहुंचा था स्कूल - Seraj Drunken teacher suspended

Seraj Drunken Teacher Suspended: मंडी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र में एक अध्यापक को शराब पीकर स्कूल आना महंगा पड़ गया. मास्टर का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने आरोपी अध्यापक को निलंबित कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Seraj Drunken Teacher Suspended
दारूबाज मास्टर साहब सस्पेंड

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 9:27 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST

शराब पीकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब

सराज:मंडी जिले केप्राइमरी स्कूल सोबली के एक अध्यापक को शराब पीकर स्कूल आना महंगा पड़ गया. शिक्षा विभाग ने शराब पीकर स्कूल आने वाले आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है. मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी अध्यापक को निलंबित कर दिया है और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय धर्मपुर 1 में तैनात किया है. बता दें कि बीते दिन ईटीवी भारत ने इस खबर को बड़ी प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एक्शन लिया है.

दारूबाज मास्टर साहब सस्पेंड

मामला सिराज विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज पंचायत जैंशला के पहाड़ी क्षेत्र स्थित प्राइमरी स्कूल सोबली का है. बीते दिन वहां तैनात अध्यापक खीम सिंह शराब पीकर स्कूल पहुंच गया. जिसका वीडियो बनाकर छात्र के अभिभावक ने वायरल कर दिया था. इस दौरान अध्यापक ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी की वह सही से बात भी नहीं कर पा रहा था. वही वायरल वीडियो में अध्यापक ने शराब पीकर स्कूल आने की बात भी कबूल की थी.

गौरतलब है कि मास्टर साहब पर आरोप है कि आये दिन ये शराब पीकर स्कूल पहुंच जाते हैं. वहीं, बीते दिन भी अध्यापक शराब पीकर स्कूल पहुंचा और क्लास में जा बैठा. इस दौरान स्कूल में बच्चे को छोड़ने आए एक अभिभावक ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अभिभावकों का कहना है कि ऐसे मास्टर की वजह से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.

वीडियो वायरल होने और खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया. शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की अगुवाई में 3 सदस्यीय जांच कमेटी को स्कूल भेजा. इस दौरान जांच कमेटी स्कूल पहुंची और मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की. इस रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अध्यापक को निलंबित किया गया है.

हम मौके पर गए थे. बच्चों के अभिभावकों, एसएमसी प्रधान और स्थानीय लोगों सहित अध्यापक से पूछताछ की गई. अध्यापक ने लिखित में अपनी गलती मान ली है:-बिहारी लाल, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, बगस्याड

शिक्षा विभाग कार्यकारी उपनिदेशक मंडी विजय गुप्ता ने बताया कि खबरों में प्रकाशित समाचार व वीडियो के आधार पर आधार पर अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. आरोपी अध्यापक को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय धर्मपुर 1 में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें:पाठशाला या मधुशाला!, शराब के नशे में स्कूल पहुंचा अध्यापक, अभिभावक ने पूछा तो बोला पीकर आया हूं...

Last Updated : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details