सिवनी:सिवनी जिले की कुरई तहसील में स्थित पेंच नेशनल पार्क में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है. खवासा तेलिया बफर जोन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है. दरअसल रविवार को पेंच नेशनल पार्क में वह हुआ जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था. जुगनी बाघिन का शावक एक छोटे चीतल शावक के साथ अठखेलियां करते नजर आया. इस नजारे को पर्यटकों ने अपने कमरे में कैद कर लिया.
सामने चीतल, लेकिन बाघ शावक ने नहीं किया शिकार
पेंच टाइगर रिजर्व के प्रकृतिवादी और फोटोग्राफर इमरान खान ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. बताया जाता है कि ऐसा नजारा जंगल में बहुत ही काम बार देखने को मिलता है, जहां बाघ चीतल शावक के साथ अठखेलियां करता हो. अन्यथा वह सीधे शिकार कर जाता है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह जुगनी बाघिन के शावक की दरियादिली की जमकर सराहना कर रहा है.
पेंच नेशनल पार्क में दिखा अनोखा नजारा (ETV Bharat) बहुत ही कम बार देखने को मिलता है यह नजारा
पेंच टाइगर रिजर्व के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर इमरान खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ''मॉर्निंग सफारी के दौरान पर्यटकों सहित उन्हें भी यह नजारा देखने को मिला, जिसका वीडियो उन्होंने अपने कमरे में कैद कर लिया. ऐसा नजारा बहुत ही काम बार देखने को मिलता है, जब कोई बाघ, चीतल से लाड़ प्यार दुलार करता दिखाई देता हो. यह नजारा अपने आप में एक अनूठा है और अद्भुत है. जिसे देखकर लोग रोमांचित हो गए. अक्सर यह होता है कि बाघ सीधे चीतल का शिकार कर जाता है, लेकिन यह नजारा अपने आप में अद्भुत है.''
विश्व विख्यात है पेंच टाइगर रिजर्व
सिवनी का पेंच टाइगर रिजर्व बाघ के लिए संपूर्ण विश्व में प्रसिद्ध है. यह पर्यटकों की पहली पसंद भी माना जाता है. दूर दराज से सैलानी यहां बाघों के दीदार के लिए आते हैं. रविवार 10 अक्टूबर को जंगल सफारी के दौरान ही पेंच नेशनल पार्क के खवासा बफर जोन में जुगनी बाघिन का शावक, चीतल के शावक के साथ अठखेलियां करता हुआ नजर आया. यह नजारा देख लोग हैरान रह गए.