सिवनी: पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस दौरान प्रदेश के सिवनी जिले की भीमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में केवलारी विधायक रजनीश सिंह यदुवंशियों के साथ अहिरी नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं और उनका ये वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.
देर रात भीमगढ़ पहुंचे थे विधायक
दरअसल, केवलारी विधायक रजनीश सिंह देर रात्रि अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भीमगढ़ के राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे थे. वे यहां आयोजित जन्माष्टमी पर्व पर शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान मौजूद यदुवंशियों के द्वारा अहिरी नृत्य कर जन्माष्टमी मनाई जा रही थी. लोगों के कहने पर विधायक ने भी उनके साथ भजनों पर झूमे. जिसका वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहें.
यहां पढ़ें... |