मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्याकांड के मास्टरमाइंड को पकड़ने राजस्थान पहुंची पुलिस, हाथ लगा 85 हजार का ईनामी बदमाश - SEONI POLICE CAUGHT Accused - SEONI POLICE CAUGHT ACCUSED

सिवनी में प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर हत्याकांड के गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मास्टर माइंड अभी फरार चल रहा है. गिरफ्तार आरोपी रामसहाय पर मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई थानों में केस दर्ज हैं. उस पर कुल मिलाकर 85 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

SEONI POLICE CAUGHT Accused
कुख्यात इनामी बदमाश गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 7:49 AM IST

Updated : May 30, 2024, 8:33 AM IST

सिवनी।डूंडासिवनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. जाकारी के मुताबिक, डूंडासिवनी पुलिस फरार चल रहे मुख्य आरोपी की तलाश में राजस्थान के भरतपुर जिले पहुंची. जहां प्रधान आरक्षक हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी तो नहीं पकड़ाया किंतु उसी गैंग का कुख्यात इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार बदमाश के ऊपर राजस्थान, मध्यप्रदेश के कई जिलों के थानों में लूट सहित जानलेवा हमले का मामले दर्ज हैं.

85 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार (Etv Bharat)

बदमाश पर 85 हजार रुपये का इनाम घोषित

अंतर्राज्यीय गिरोह का कुख्यात इनामी बदमाश रामसहाय गुर्जर उर्फ करिया जो कि राजस्थान के धौलपुर का निवासी है. उस पर ग्वालियर, शिवपुरी, सिवनी जिले सहित राजस्थान के धौलपुर में कुल 85 हजार रुपयों का ईनाम घोषित है. बदमाश पर मध्यप्रदेश सहित राजस्थान में डकैती, लूट, हत्या, दुष्कर्म, अपहरण सहित अन्य अपराध दर्ज हैं, जिस पर वह फरार चल रहा था. बदमाश के पास से देशी कट्टा सहित कारतूस जप्त किया गया है.

Also Read:

छिंदवाड़ा में युवक ने परिवार के 8 लोगों का किया मर्डर, सोते वक्त सभी को कुल्हाड़ी से काटा, 8 दिन पहले हुई थी शादी - Chhindwara Murder Case

पिता और भाई की हत्या कर शव फ्रिज में ठूंसे, 72 दिन बाद किलर बेटी हरिद्वार से गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड फरार - Minor Girl Arrested From Haridwar

महिला का शव एंबुलेंस में छोड़कर भागने वाला शख्स गिरफ्तार, पति ही निकला आरोपी, जाने क्या है मामला - Ratlam Ambulance Dead Body Case

बीते माह डूंडासिवनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर की इसी गिरोह को पकड़ने लगाई गई नाकाबंदी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें मुख्य आरोपी भिंड निवासी रामगणेश गुर्जर था, जो की फरार चल रहा है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी भरतपुर के जंगलों में है. सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने भरतपुर जिले के जंगलों में संयुक्त रूप से सर्चिंग आपरेशन चलाया गया. जहां रामगणेश तो हाथ नहीं लगा, लेकिन उसके साथी को रामसहाय को दबोच लिया गया. वहीं गिरोह का एक अन्य साथी गिरधारी गुर्जर फरार हो गया.

Last Updated : May 30, 2024, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details