सिवनी।जिले के बरघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनमखारी गांव में बीते दिनों युवती और वृद्ध महिला की अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर देने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस डबल ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया है. आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने घर में लगाई थी आग
ग्राम जमनखारी में बीते कुछ दिन पहले वृद्ध महिला एवं युवती की हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. बता दें कि आरोपी ने युवती और वृद्धा की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए घर में आग लगा दी थी. सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव के पोस्टमार्टम के बाद मिले सबूतों व घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की एक टीम ने जांच पड़ताल कर दोहरे हत्या की गुत्थी को सुलझाया.
हत्या की वारदात को कबूला
जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पवन बासनिक ने हत्या करने की वारदात को स्वीकार लिया. उसने पूछताछ में बताया कि 15 दिन पहले उसका मृतका के साथ विवाद हुआ था. जिसके चलते आरोपी ने रात्रि में मृतका के घर में घुसकर युवती के साथ गलत काम किया. फिर उसके सिर पर डंडा मारकर युवती की हत्या कर दी.