सिवनी।सिवनी जिले के धूमा थाना, धनोरा थाना व पलारी चौकी क्षेत्र में मवेशियों को निर्मम तरीके से मारने के मामले में जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने प्रेसवार्ता की. आईजी ने बताया "थाना धूमा में ग्राम गरघटिया चिन्टानाला जामुनझिर के पास जंगल में गौवंश के 28 नग, चौकी सुनवारा थाना धनौरा में ग्राम पिण्डरई बैनगंगा नदी के कुरकु घाट में 22 मृत गौवंश एवं चौकी पलारी में बैनगंगा नदी देवघाट में 7 गौवंश मृत पाए गए गए थे. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया."
नागपुर के व्यापारी से 30 हजार में सौदा
आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने बताया "गौवंश की घटनाओ का मास्टरमांइड वाहिद खान पिता वाजिद खान सिवनी जिले का निवासी है. उसने नागपुर निवासी आरोपी ईसरार अंसारी से घटना के पूर्व 30 हजार रुपये गौवंश खरीदने के लिए लिए थे. वाहिद ने अपने साथियों शादाब खान, संतोष कवरेती, रामदास उइके के साथ मिलकर गौवंश उपलब्ध कराए और घटना को अंजाम दिया. आरोपी वाहिद खान, शादाब खान, संतोष कवरेती, रामदास उइके, इरफान मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया."
ALSO READ: |