मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी गौकशी के मामले में 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, आरोपियों पर 10-10 हजार इनाम घोषित - Seoni cow slaughter case - SEONI COW SLAUGHTER CASE

मध्यप्रदेश के सिवनी में गौकशी के मामले की जांच उच्च स्तर पर जारी है. इस मामले में 4 पुलिकर्मी लाइन अटैच किए गए हैं. फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है.

Seoni cow slaughter case
सिवनी गौकशी के मामले में 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 12:42 PM IST

सिवनी।सिवनी जिले के धूमा थाना, धनोरा थाना व पलारी चौकी क्षेत्र में मवेशियों को निर्मम तरीके से मारने के मामले में जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने प्रेसवार्ता की. आईजी ने बताया "थाना धूमा में ग्राम गरघटिया चिन्टानाला जामुनझिर के पास जंगल में गौवंश के 28 नग, चौकी सुनवारा थाना धनौरा में ग्राम पिण्डरई बैनगंगा नदी के कुरकु घाट में 22 मृत गौवंश एवं चौकी पलारी में बैनगंगा नदी देवघाट में 7 गौवंश मृत पाए गए गए थे. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया."

गौकशी के आरोपियों पर इनाम घोषित (ETV BHARAT)

नागपुर के व्यापारी से 30 हजार में सौदा

आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने बताया "गौवंश की घटनाओ का मास्टरमांइड वाहिद खान पिता वाजिद खान सिवनी जिले का निवासी है. उसने नागपुर निवासी आरोपी ईसरार अंसारी से घटना के पूर्व 30 हजार रुपये गौवंश खरीदने के लिए लिए थे. वाहिद ने अपने साथियों शादाब खान, संतोष कवरेती, रामदास उइके के साथ मिलकर गौवंश उपलब्ध कराए और घटना को अंजाम दिया. आरोपी वाहिद खान, शादाब खान, संतोष कवरेती, रामदास उइके, इरफान मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया."

ALSO READ:

गोवंश हत्याकांड में जांच तेज, घटनास्थल पहुंचे कमिश्नर और आईजी, CID टीम कर चुकी है निरीक्षण

देवास में गोकशी के मामले में चला बुलडोजर, आरोपी आमीन का मकान किया गया जमींदोज

इन आरोपियों पर पुलिस ने किया इनाम घोषित

आईजी ने बताया "वसिउल्ला अब्दुल लतीफ अन्सारी, मोहम्म्द वकील, मोईनुद्धीन, नागपुर, मुईन अंसारी सभी निवासी नागपुर की तलाश की जा रही है. ये आरोपी फरार हैं. इन पर 10-10 रुपये का इनाम पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया है. आरोपी वाहिद खान, शादाब खान, इरफान खान पर एनएसए लगाया गया है. संतोष एवं रामदास के खिलाफ भी एनएसए लगाया जा रहा है." आरोपियों से एक गाड़ी जब्त की गई है. प्रभारी पुलिस अधीक्षक व एएसपी गुरुदत्त शर्मा ने बताया "पलारी चौकी प्रभारी एएसआई लूपेश राहंगडाले, धनौरा थाना में पदस्थ एएसआई कमल शंकर तुमड़ाम, पलारी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मतीन खान व प्रधान आरक्षक साहिद मंसूरी को लाइन अटैच किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details