जबलपुर।सरकार हर गांव तक पहुंच बनाने के लिए सड़कें बनवा रही है. सामान्य तौर पर गांव की सड़कों की मॉनिटरिंग अच्छे ढंग से नहीं की जाती. इसीलिए सड़कें जल्द खराब हो जाती हैं. क्योंकि ठेकेदार दूरदराज के इलाकों में खुलकर भ्रष्टाचार करता है. ऐसा ही एक मामला सिवनी से सामने आया. जहां बिना डामर लगाए ही ठेकेदार ने 45 लाख रुपए का पेमेंट विभाग से ले लिया. अब इस मामले में ईओडब्लू जबलपुर ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
नागपुर निवासी ने की जबलपुर ईओडब्लू से शिकायत
नागपुर के रहने वाले बलजिंदर सिंह नैय्यर ने आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा जबलपुर में शिकायत की थी. इसमें आरोप लगाया "राजनांदगांव के रहने वाले संजय सिंधी ने सरकार को 45 लाख रुपए का चूना लगाया है. बलजिंदर सिंह नायर ने शिकायत में बताया था कि 2016 में राजनांदगांव के ठेकेदार संजय सिंधी ने सिवनी में एक सड़क बनाई थी. यह सड़क ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से बनवाई गई. सड़क के निर्माण में 45 लाख रुपये डामर लगाने के नाम पर निकाले गए."
ये खबरें भी पढ़ें... |