सिवनी:स्वच्छता अभियान को लेकर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है. इसे लेकर नेता, कर्मचारी और प्रशासनिक कर्मचारी कई तरह के आयोजन कर रहे है. लेकिन कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि 'स्वच्छता अभियान को लेकर नेता और अधिकारी सिर्फ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करते कर चले जाते हैं. लेकिन जिले में स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.'
अभियान का सही उपयोग से बनेगा स्वच्छ भारत
इस समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्तासुधीर सारंग ने कहा, " जितने भी लोग इस अभियान से जुड़े हैं वे केवल सेल्फी अपलोड कर दिखाना चाहते हैं कि वे अभियान से जुड़े हैं. प्रशासन को इसका मुआयना करना चाहिए तब स्वच्छता अभियान के वास्तविकता का पता चलेगा." उन्होंने कहा कि इस अभियान का सही से उपयोग कर स्वच्छ भारत बनाने की आवश्यकता है.