सिवनी।देश में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया. पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी दिवानगी देखने को मिली. मतदाता सुबह से लाइनों में लगकर अपना वोट देने आ रहे थे. लोकतंत्र के महापर्व में सिवनी के छपारा से आई खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई है. शादी की रस्मों के बीच एक दूल्हा दुल्हन वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे. जहां मतदान कर्मियों ने फूल माला पहनाकर दोनों का स्वागत किया.
ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने किया मतदान
दूल्हा दुल्हन को मतदान केंद्र में देख कर्मियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. सिवनी के छपारा के खुर्सीपार ग्राम पंचायत के रहने वाले चंदर यादव का विवाह ग्राम भारिया टोला की निवास वैजयंती यादव से 18 अप्रैल की रात को हुआ. आज सुबह जब उनकी विदाई हुई तो चंदर यादव अपनी पत्नी को घर ना ले जाकर सबसे पहले मतदान केंद्र लेकर पहुंचे. जहां पति पत्नी दोनों ने मतदान किया है. दोनों ही नव दंपति एक ही गांव के रहने वाले हैं. ग्राम पंचायत खुर्सीपार के मतदान केंद्र 33 में चंदर यादव में मतदान किया. उनकी पत्नी ने मतदान केंद्र 34 में अपना मतदान किया. शादी के जोड़े में पहुंचे नव दंपत्ति को मतदान केंद्र में लोग इस दौरान देखते ही रह गए. लोगों ने उनके साथ सेल्फियां भी लीं.
मतदाता जागरूकता का दिया संदेश
वहीं, सिवनी के रहने वाले लवकेश उर्फ गप्पू तिवारी का भी विवाह बीती रात्रि को सम्पन्न हुआ. दुल्हन को विदा कराने के पहले वे भी मतदान केंद्र पहुंचे. लवकेश ने बताया कि "मतदान करना सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए सारे काम छोड़कर सभी लोगों को पहले मतदान करना चाहिए. मैं अपनी पत्नी को विदा कराने के पहले मतदान केंद्र लेकर आया हूं. ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभा सकूं."