उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी, कपड़ा व्यापारी और मजदूर का अलग अलग शव मिलने से दहशत में लोग

एक ही इलाके में दो हत्याओं से पुलिस महकमे में मची खलबली, SSP ने मौके का किया निरीक्षण

Etv Bharat
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के चिलुआताल थाना इलाके में बुधवार को एक ही इलाके में दो लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर खुद मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किए. साथ ही लोकल थानाध्यक्ष को हत्यारों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. पहली घटना चिलुआताल थाना इलाके के नकहा नंबर एक में मोती लॉन मैरिज हॉल के पीछे घटी जहां अनिल गुप्ता नाम के कपड़ा व्यापारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई और लाश को नाली में फेंक दिया गया. वहीं दूसरी घटना उसी इलाके में हुई जहां एक वेल्डिंग मिस्त्री काली चरण का शव मिला है.

दरअसल बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर एक मोती लान के पीछे खून से सनी हुई युवक की लाश पर पड़ी. जिसको देखकर चिलुआताल पुलिस को खबर दिया. पुलिस ने लाश की शिनाख्त की कोशिश की तो पता चला कि, मृतक यादव टोला नकहा नंबर एक का रहने वाला अनिल गुप्ता था. अनिल गुप्ता की 3 वर्ष पूर्व शादी हुई थी. उसका डेढ़ साल का बच्चा है. परिजनों ने किसी से किसी प्रकार की कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं होने की बात कही. मृतक की बरगदवा में कपड़े की दुकान है.

वहीं हत्या की दूसरी वारदात भी इसी थाना इलाके की है. जिसमें वेल्डिंग मिस्त्री का भी शव मिला है. वेल्डिंग मिस्त्री कालीचरण (उम्र 45 वर्ष) वह नुरुद्दीनचक संझाई का रहने वाला था. एक ही इलाके में दो हत्याएं होने से लोग दहशत में आ गए. पुलिस हत्यारों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. स्थानीय लोग इस घटना से काफी आहत हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. व्यापारी संगठन ने इस घटना की निंदा की है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अचानक बस में लगी आग (Video Credit; ETV Bharat)

वहीं जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र में एक तीसरी घटना भी घटी. जिसमें सड़क पर खड़ी एक लग्जरी बस में अचानक ही आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि, उसका धुआं और लपटें दूर से ही नजर आ रही थी. गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. सहजनवां थाना इलाके के यादव ढाबा के सामने बस में ये भीषण आग लगी. मौके पर थानाध्यक्ष सहजनवां और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

यह भी पढ़ें :सूटकेस से अचानक खून निकलने का क्या था राज? बाप-बेटी ने कर दिया बड़ा अपराध, मच गया हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details