लखीमपुर खीरी : आदमखोर जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन वन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवर किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं. कहीं टाइगर तो कहीं तेंदुए तो कहीं सियार किसानों को शिकार बना रहे हैं. जंगली जानवरों के हमले में कई मौतें हो रही हैं. इसी क्रम में मोहम्मदी इलाके में एक किसान पर बाघ ने हमला कर मार डाला.
घटना गुरुवार शाम की है. मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के महेशपुर रेंज के ग्राम मन्नापुर जंगल के पास कंधई लाल यादव (60) खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान जंगल से बाहर आए बाघ उन पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में कंधई लाल की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बाघ कंधई लाल का दाहिना पैर खा गया. तब तक ग्रामीणों को बाघ के हमले की भनक लग चुकी थी. सूचना पर चौकी प्रभारी हिमांशु आनंद सिंह भी फोर्स के मौके पर पहुंचे. वहीं ग्रामीण भी जुट गए. इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
कंधई की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कंधई लाल अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था. उनके दो बच्चे हैं. डीएफओ साउथ संजय बिस्वाल ने बताया कि सूचना मिली कि खेत में काम कर रहे किसान को टाइगर ने अपना निवाला बनाया है. घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. विभाग मृतक परिवार के साथ है. उनकी हर संभव मदद की जाएगी. दूसरी ओर बाघ के हमले को देखते हुए लोगों को चेताया गया है. अंधेरे और अकेले में बाहर निकलने से मना किया गया है.