दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की निचली अदालतों के जजों की सीनियरिटी बरकरार, हाईकोर्ट ने महिला जज का दावा खारिज किया - JUDGE SENIORITY ISSUE - JUDGE SENIORITY ISSUE

हाईकोर्ट ने कहा कि सेवा में सभी पद चाहे स्थायी हों या अस्थायी वे आमतौर पर कैडर के पद ही होते हैं. कोर्ट ने कहा कि उन जजों को जिन्हें प्रमोट किया गया है उन्हें सीनियरिटी लिस्ट से बाहर रखना उनके साथ भेदभाव और गैरकानूनी होगा.

दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 21, 2024, 10:26 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की निचली अदालत के एक जज की सीनियरिटी से जुड़े दावे को खारिज करते हुए प्रमोशन करने की उनकी मांग को खारिज कर दिया है. जस्टिस सुरेश कैत की अध्यक्षता वाली बेंच ने महिला जज हिमानी मल्होत्रा की याचिका में कोई भी मेरिट न पाते हुए उसे खारिज कर दिया.

हाईकोर्ट ने कहा कि 2006 में फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए नियुक्त किए गए 17 जज याचिकाकर्ता से सीनियर ही माने जाएंगे क्योंकि याचिकाकर्ता की नियुक्ति 2008 में हुई थी. हाईकोर्ट ने पाया कि याचिकाकर्ता का मकसद अपने आप की सीनियरिटी ऊपर ले जाना नहीं है बल्कि उन सात जजों को नीचे लाना है जिन्हें उचित तरीके से याचिकाकर्ता से पहले प्रमोट किया गया और उन्हें दस साल से अधिक के करियर को देखते हुए फैसला लिया गया.

हाईकोर्ट ने कहा कि सेवा में सभी पद चाहे स्थायी हों या अस्थायी वे आमतौर पर कैडर के पद ही होते हैं. कोर्ट ने कहा कि उन जजों को जिन्हें प्रमोट किया गया है उन्हें सीनियरिटी लिस्ट से बाहर रखना उनके साथ भेदभाव और गैरकानूनी होगा, जिन जजों को प्रमोट किया गया था उनकी नियुक्ति अस्थायी पद के लिए हुई थी और उन्हें समान स्थिति वाले लोगों के साथ अलग-अलग पैमाना नहीं अपनाया जा सकता है.

याचिकाकर्ता जज हिमानी मल्होत्रा ने हाईकोर्ट की सीनियरिटी कमेटी के 8 अक्टूबर 2022 और 16 दिसंबर 2022 के फैसले को चुनौती दी थी जिसके जरिये याचिकाकर्ता की सीनियरिटी तय की गई थी. याचिकाकर्ता ने सीनियरिटी कमेटी के 25 मई 2016 के आदेश को लागू करने और उसके मुताबिक सेलेक्शन ग्रेड, सुपर टाइम स्केल और प्रमोशन देने की मांग की थी.

याचिकाकर्ता का कहना था कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में तदर्थ आधार पर जिन जजों को नियुक्त किया गया था उनकी नियुक्ति कभी भी दिल्ली हायर जुडिशियल सर्विस कैडर में नियमित पदों पर नहीं हुई थी और इन नियुक्तियों में प्रमोशन नहीं होता है.

ये भी पढ़ेंः बांसुरी स्वराज की सांसदी को चुनौती! सोमनाथ भारती ने कहा- मदद के लिए राजकुमार आनंद को खड़ा किया; हाईकोर्ट में सुनवाई कल

ABOUT THE AUTHOR

...view details