अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के 6 विषयों की तृतीय विचारित सूची में शामिल अभ्यार्थियों की पात्रता की जांच में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है. ऐसे अभ्यर्थी 30 जुलाई को आयोग कार्यालय में पात्रता जांच के लिए उपस्थित होंवे. आयोग ने काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 3 से 5 जुलाई को 6 विषयों की तृतीय विचारित सूची जारी की गई थी. सूची में शामिल अभ्यर्थियों की पात्रता जांच आयोग कार्यालय में 15 से 22 जुलाई तक की गई थी. इसमें अनुपस्थित रहे सामाजिक विज्ञान, संस्कृत और हिंदी के अभ्यर्थियों को 30 जुलाई को सुबह 9 बजे और दोपहर 1 बजे काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है. अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के नवीन काउंसलिंग पत्र अपलोड नहीं किए गए हैं.
पढ़ें:आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2022, संस्कृत और गणित विषय की अतिरिक्त विचारित सूची जारी - RPSC RECRUITMENT
काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तृतीय विचारित सूची में शामिल और काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम तौर पर सूचित किया गया है कि वे आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र, प्रपत्र और आवश्यक दिशा निर्देश डाउनलोड कर उनका अध्ययन करते हुए विस्तृत आवेदन पत्र की प्रविष्टियां पूर्ण करने के बाद निर्धारित तिथि और समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होंवे. काउंसलिंग में वापस अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को आयोग की ओर से अन्य कोई अवसर नहीं मिलेगा. साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम में शामिल नहीं किया जाएगा. इसकी समस्त जिम्मेदारी खुद अभ्यर्थी की होगी.
पढ़ें:आरपीएससी: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022 में डमी कैंडिडेट बैठाने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ऐसे खुली पोल - dummy candidate in rpsc exam
जैनोलॉजी विषय की साक्षात्कार सूची जारी: सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 के सहायक आचार्य के जैनोलॉजी विषय की परीक्षा के परिणाम स्वरूप सफल रहे अभ्यर्थियों की साक्षात्कार के लिए सूची जारी की गई है. आयोग के सचिव ने बताया कि जैनोलॉजी विषय के पद के लिए तीन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. इस विषय के प्रश्न पत्र प्रथम और द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन 31 मार्च, 2024 तथा प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी, 2024 को किया गया था.