उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड को मिल सकती है पहली महिला मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी बनेंगी ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस! - राधा रतूड़ी मुख्य सचिव

Radha Raturi Chief Secretary of Uttarakhand सीनियर आईएएस राधा रतूड़ी उत्तराखंड की अगली मुख्य सचिव बन सकती हैं. काफी कयासों और चर्चाओं के बाद आखिरकार राधा रतूड़ी के नाम पर मुहर लगी है, ऐसे संकेत मिले हैं. वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू कल यानी 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं.

Radha Raturi
राधा रतूड़ी मुख्य सचिव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 12:28 PM IST

देहरादून: नए साल में उत्तराखंड को नया मुख्य सचिव मिलने वाला है. उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव कौन होगा, इसको लेकर लगभग स्थिति साफ हो गई है. वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी का नाम फाइनल बताया जा रहा है. आधिकारिक घोषणा के बाद रतूड़ी पहली महिला होंगी जोउत्तराखंड के मुख्य सचिव की कुर्सी संभालेंगी. वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू के रिटायरमेंट के बाद उत्तराखंड को ब्यूरोक्रेसी का नया बॉस मिलेगा.

राधा रतूड़ी बन सकती हैं उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस.

राधा रतूड़ी होंगी उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव: एसएस संधू के बाद राधा रतूड़ी उत्तराखंड में सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी हैं. इस समय राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव हैं. राधा रतूड़ी 1988 बैच की IAS अधिकारी हैं. उन्होंने प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां बखूबी संभाली हैं. वर्तमान में राधा रतूड़ी मुख्यमंत्री धामी के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रही हैं. 31 जनवरी को जैसे ही वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू रिटायर होंगे, ऐसे में राधा रतूड़ी के नाम की जल्द घोषणा हो सकती है.

31 जनवरी को रिटायर हो रहे एसएस संधू: राधा रतूड़ी के नाम की घोषणा से पहले उत्तराखंड में मुख्य सचिव के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. चर्चा थी कि क्या एसएस संधू को फिर से सेवा विस्तार मिलेगा या फिर उनके बाद सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी की नई बॉस बनेंगी? दरअसल साल 2023 में 31 जुलाई को ही वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू रिटायर हो रहे थे. तब केंद्र सरकार से उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया था.

उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव:राधा रतूड़ी के नाम की आधिकारिक घोषणा के बादउत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सचिव मिल जाएगी. ऐसे में सीनियर आईएएस अधिकारी और शासन में अपर मुख्य सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहीं राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव बन जाएंगी. 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी फिलहाल शासन में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रही हैं. वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सबसे करीबी अफसरों में शामिल हैं. उनके पास अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की भी जिम्मेदारी है.

राधा रतूड़ी उत्तराखंड में विभिन्न जिम्मेदारियां में रह चुकी हैं. राज्य में कई जिलों की जिलाधिकारी के तौर पर उन्होंने जिम्मेदारी देखी है. महिला एवं सशक्तिकरण विभाग को उन्होंने लंबे समय तक देखा है. महिलाओं के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी गंभीरता भी दिखाई दी है.

राधा रतूड़ी के पति रह चुके हैं उत्तराखंड के डीजीपी:IAS राधा रतूड़ी के पति आईपीएस अनिल रतूड़ी हैं. अनिल रतूड़ी उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी से रिटायर हुए हैं. राधा रतूड़ी अपने व्यवहार को लेकर भी बेहद चर्चाओं में रहती हैं. राधा रतूड़ी की जीवन शैली बेहद सादगी भरी दिखाई देती है. मधुर व्यवहार के साथ मिलनसार और साफ छवि वाली राधा रतूड़ी को सरकार ने उनके रिटायरमेंट से कुछ महीने पहले ही इस जिम्मेदारी को देने का फैसला किया है.

सबसे सीनियर आईएएस अफसर हैं राधा रतूड़ी: पिछले साल जुलाई में भी अंतिम दिनों तक सस्पेंस बरकरार था. संधू के सेवा विस्तार को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं थी. तब रिटायरमेंट से करीब एक हफ्ता पहले ही उनके सेवा विस्तार को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाई थी. इस बार एसएस संधू के रिटायरमेंट के एक दिन पहले तक जब सेवा विस्तार को लेकर कोई सूचना नहीं आई तो लगने लगा था कि अब राधा रतूड़ी ही उत्तराखंड की नई मुख्य सचिव बनेंगी. उनका नाम फाइनल बताया जा रहा है. बस आधिकारिक घोषणा बाकी है.

Last Updated : Jan 30, 2024, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details