रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रहे मदन मोहन शर्मा का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया. उनका इलाज रांची के बरियातू रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा था. मदन मोहन शर्मा के निधन से झारखंड कांग्रेस में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार मदन मोहन शर्मा को दिल का दौरा पड़ने के बाद गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया.
झारखंड कांग्रेस में शोक की लहर
वहीं मदन मोहन शर्मा के निधन से झारखंड कांग्रेस में शोक की लहर है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने दुख व्यक्त किया. उन्होने मदन मोहन शर्मा को एक सच्चा और समर्पित कांग्रेसी बताते हुए उनके निधन पर शोक जताया और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. मदन मोहन शर्मा का निधन व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि मदन मोहन पार्टी के कर्मठ और समर्पित पदाधिकारी थे और निकट भविष्य में उनकी भरपाई संभव नहीं है. गुलाम अहमद मीर ने कहा कि इस दुख के समय में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
मदन मोहन शर्मा के निधन से मर्माहत हूं- सुबोधकांत
वहीं झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने मदन मोहन शर्मा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि पिछले चार दशक से मदन मोहन शर्मा न सिर्फ विभिन्न जिम्मेवारियों को संभाला, बल्कि एक साइलेंट वर्कर की तरह संगठन का काम करते रहे. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि एक मैसिव हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से हर एक कांग्रेसी दुखी है और इसी वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस और अन्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम टाल दिए गए हैं.