लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के ऑटोनॉमस कॉलेज नेशनल पीजी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फार्मेसी साइंस फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम प्रोग्राम में बदलाव कर दिया है. इस विषय के एग्जाम अब 23 व 24 दिसंबर को होंगे. नेशनल कॉलेज के टाइम टेबल के अनुसार फंडामेंटल आफ फॉरेंसिक साइंस का पेपर नंबर वन का एग्जाम पहले 19 दिसंबर को था.
अब यह परीक्षा 23 दिसंबर को सुबह 9:00 से 12:00 तक होगी. वहीं फॉरेंसिक एंथ्रोपोलॉजी और फिंगरप्रिंट एनालिसिस का एग्जाम 20 दिसंबर के स्थान पर अब 23 दिसंबर को दोपहर डेढ़ से 4:30 बजे तक होगा. 21 दिसंबर को प्रस्तावित क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन एंड मैनेजमेंट का एग्जाम अब 24 दिसंबर को सुबह 9:00 से 12:00 तक होगा.
अब डिग्री कॉलेज के शिक्षक भी ले सकेंगे प्रयोगात्मक परीक्षाएं:लखनऊ विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की ओर से सभी सम्बद्ध कॉलेज को एमएससी जंतु विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिल सकती है. विभाग की ओर से बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकार करके परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखा गया है.