छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीतापुर में MLA कोचिंग सेंटर के लिए चयन परीक्षा, 12 सौ छात्रों ने की शिरकत - MLA coaching center - MLA COACHING CENTER

MLA coaching center सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में एमएलए कोचिंग सेंटर में चयन के लिए प्रवेश परीक्षा हुई.जिसमें 1200 छात्रों ने हिस्सा लिया.

MLA coaching center
सीतापुर में MLA कोचिंग सेंटर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 1, 2024, 10:52 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 12:11 PM IST

सीतापुर : सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को एमएलए कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया.जिसमें सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के 12 सौ युवक युवतियों ने हिस्सा लिया. यह चयन परीक्षा विधानसभा क्षेत्र के अनेक परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी. सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

MLA कोचिंग सेंटर के लिए चयन परीक्षा (ETV Bharat Chhattisgarh)

युवाओं के लिए नया अनुभव :यह पहला मौका है जब क्षेत्र के युवाओं के लिए इस तरह की चयन परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में चयनित बच्चे एमएलए कोचिंग सेंटर में , पीएससी, व्यापम के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करेंगे.

'' हमारे क्षेत्र की होनहार ,मेघावी और मेहनती छात्र सपने तो बड़े-बड़े देखते हैं,लेकिन आर्थिक स्थिति और अन्य कारणों की वजह से वह बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते. जिस कारण यहां की युवाओं को प्रगति का मौका नहीं मिलता. हमारा प्रयास है कि यहां के युवा जीवन में अपनी काबिलियत के दम पर बहुत तरक्की करें.'' रामकुमार टोप्पो, विधायक सीतापुर विधानसभा

निशुल्क होगी कोचिंग :विधायक रामकुमार टोप्पो के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र में एमएलए कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई है. ताकि स्टूडेंट्स यहां से पढ़ाई कर और मार्गदर्शन लेकर जीवन में कामयाबी हासिल करें. यह संस्था निशुल्क होगी जहां प्रशिक्षित शिक्षक युवक युवतियों को पढ़ाई करवाएंगे.

बच्चों का भविष्य बने यही सपना : आपको बता दें कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को अच्छी कोचिंग और पढ़ाई मिलना काफी कठिन हैं.बच्चों में काबिलियत तो होती है लेकिन सही समय में मार्गदर्शन नहीं मिलने से जीवन अंधकारमय हो जाता है.आज स्थानीय विधायक की कोशिश से कई बच्चों को ना सिर्फ एमएलए कोचिंग सेंटर में निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी.बल्कि आने वाले समय में उनका मार्गदर्शन भी किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही पुरानी योजनाओं पर ग्रहण, इंडस्ट्रियल पार्क का फंड रुका, कबाड़ में बदल रहीं मशीनें - Chhattisgarh rural industrial Park
''कांग्रेस ने गौठान के नाम पर किया घोटाला, गोवंश अभ्यारण्य से होगा गायों का कायाकल्प'':विजय शर्मा - Corruption in Gauthan scheme
छत्तीसगढ़ में पीपीपी मॉडल पर चल सकते हैं गौठान !


Last Updated : Jul 2, 2024, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details