कानपुर:सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी के आवास पर ईडी टीम ने एक दिन पहले गुरुवार को छापा मारा था. यह कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने पुलिस अफसरों की पोल खोल दी. दरअसल, सपा विधायक के घर से ईडी की टीम को एक कार मिली. जब इसकी पड़ताल की गई तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई.
सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. ईडी की छानबीन को हुई. सुबह सपा विधायक के घर पर वह कार मिली जो पुलिस की केस डायरी में सीज की जा चुकी है. ईडी टीम ने भी इस काली क्रेटा कार के कागजात खंगाले तो हैरान रह गए. इस वाकये से पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों की पोल खुल गई. इस मामले में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर मामले की जांच कराने की बात कही है.
साल 2022 में तीनों गाड़ियों को सीज करने के आदेश जारी हुए थे:कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जब जांच की जा रही थी तो उस समय कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सपा विधायक की तीन कारों- टाटा सफारी, आई टेन व क्रेटा को सीज करने के आदेश जारी हुए थे. दो को तो थाने में सीज कर दिया गया, मगर क्रेटा की सरकारी लिखा-पढ़ी होने के बावजूद वह सपा विधायक के आवास पर ही रही.