सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में एक भीषण हादसे में दो लोगों की जान चली गई. शुक्रवार को जिले के बुधनी क्षेत्र में एक बस चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है. साथ ही दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेजा गया.
बस ने बाइक को मारी टक्कर
जिले के बुधनी क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन उनको रोकने के लिए किसी भी स्तर पर कोई भी प्रयास अभी तक शुरू नहीं हुए हैं. जिसका परिणाम यह है कि लगातार सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. शुक्रवार को बुधनी क्षेत्र के पीली करार में बुधनी से रहटी की ओर जा रही मां दुर्गा ट्रेवल्स की बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
Also Read: |