मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एकतरफा इश्क में खूनी खेल! युवक ने घर में घुसकर की फायरिंग, युवती की मौत, बचाने आई मां गंभीर - Sehore firing shot dead girl - SEHORE FIRING SHOT DEAD GIRL

सीहोर में एकतरफा इश्क में पगलाए युवक ने युवती की उसी के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. बीचबचाव करने आई युवती की मां भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़ित परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक युवती को लगातार परेशान कर रहा था.

Sehore firing shot dead girl
युवक ने घर में घुसकर की फायरिंग, युवती की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 11:50 AM IST

सीहोर।सीहोर के नारायण सिटी में रविवार रात्रि 8 बजे शिक्षक इंदर सिंह कीर के घर में घुसकर एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में मां-बेटी को गोली लगी. दोनों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं युवती की मां की हालत गंभीर बनी हुई है. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत इकट्ठा किए. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि मामला एकतरफा प्रेमप्रसंग का है. आरोपी युवक लगातार युवती को परेशान कर रहा था.

एकतरफा इश्क में खूनी खेल (ETV BHARAT)

घर में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग

गोलीबारी की घटना से लोगों में रोष है. युवती की मौत को लेकर परिजनों में गुस्सा व्याप्त है. कई सामाजिक संगठनों ने रोष जाहिर कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया"रात्रि 8 बजे के लगभग नारायण सिटी निवासी इंदर सिंह कीर के यहां मट्ठागांव निवासी प्रभु दायमा आया. उसने घर में घुसते ही 19 वर्षीय आरती कीर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस दौरान बीचबचाव करने पहुंची युवती की मां भी गोलीबारी में घायल हो गई."

ALSO READ:

सिंगरौली में बाइक से जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बेटे की मौत का बदला लेने पति-पत्नी का किया मर्डर, सामने आई खौफनाक कहानी

युवक करता था युवती को परेशान

घटना के समय घर बड़ी बेटी अंजली कीर व छोटा बेटा उदय कीर भी घर में मौजूद थे. मां-बेटी की चीख पुकार सुन जब आसपास के लोग वहां एकत्रित हुए, तब तक युवक मौके से फरार हो चुका था. तत्काल घायल अवस्था में आरती व उसकी मां ललिता कीर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद ही आरती ने दम तोड़ दिया. युवती की मां की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक ने गोली चलाने की घटना को क्यों अंजाम दिया. वहीं बताया जाता है कि आरोपी युवक कई माह से युवती को परेशान कर रहा था. पीड़ित पिता का कहना है "युवक द्वारा परेशान करने की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत भी की थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details