सीहोर।सीहोर के नारायण सिटी में रविवार रात्रि 8 बजे शिक्षक इंदर सिंह कीर के घर में घुसकर एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में मां-बेटी को गोली लगी. दोनों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां युवती ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं युवती की मां की हालत गंभीर बनी हुई है. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत इकट्ठा किए. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि मामला एकतरफा प्रेमप्रसंग का है. आरोपी युवक लगातार युवती को परेशान कर रहा था.
घर में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग
गोलीबारी की घटना से लोगों में रोष है. युवती की मौत को लेकर परिजनों में गुस्सा व्याप्त है. कई सामाजिक संगठनों ने रोष जाहिर कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया"रात्रि 8 बजे के लगभग नारायण सिटी निवासी इंदर सिंह कीर के यहां मट्ठागांव निवासी प्रभु दायमा आया. उसने घर में घुसते ही 19 वर्षीय आरती कीर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस दौरान बीचबचाव करने पहुंची युवती की मां भी गोलीबारी में घायल हो गई."
ALSO READ: |