मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में गरीबों को नहीं मिल रहा 5 रु में भोजन, दीनदयाल रसोई योजना पर 6 महीने से ताला - SEHORE DEENDAYAL RASOI CLOSED

दीनदयाल रसोई योजना के संचालक ने सराकर पर लगाए आरोप, कहा- पैसे की कमी के चलते 6 महीने से बंद

sehore deendayal rasoi yojna
पैसों की कमी के चलते बंद हुई दीनदयाल रसोई योजना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 10:17 AM IST

Updated : Jan 8, 2025, 10:22 AM IST

सीहोर:जिला मुख्यालय पर खाना खिलाने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद हो गई है, योजना की समय पर राशि न मिलने के कारण संचालक ने इस योजना को बंद कर दिया है. यहां गरीबों को 5 रुपए में भरपेट खाना मिलता था. लेकिन बीते कई महीनों से दीनदयाल रसोई योजना बंद होने के चलते जरुरतमंदों को खाने-पीने की दिक्कत हो रही है. रसोई संचालक प्रदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि शासन ने कई महीनों से योजना की राशि का भुगतान नहीं किया है. पैसों की कमी के चलते रसोई पर ताला लगाना पड़ा है.

डेढ़ साल से नहीं हुआ भुगतान

रसोई संचालक प्रदीप शर्मा ने कहा, " मैंने 19 जून 2024 को रसोई को बंद कर दिया था, क्योंकि डेढ़ साल से योजना की राशि का भुगतान नहीं हुआ था. मैंने रसोई को बंद करते समय नगर पालिका अधिकारी को बताया था कि पैसों की कमी के चलते मुझे रसोई बंद करना पड़ेगी."

दीनदयाल रसोई योजना बंद होने से गरीबों को हो रही है दिक्कत (ETV Bharat)

दो दिन में रसोई चालू करने का आश्वासन

नगर पालिका सीएमओ भूपेंद्र दीक्षित ने कहा, " दीनदयाल रसोई के संचालक समय-समय पर अनुदान राशि की मांग करते रहे हैं, करीब 7 लाख रु का भुगतान बाकी था लेकिन ऊपर से योजना की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार भी किया गया है, जिसके बाद 5 लाख रु की राशि का आवंटन हो गया है. अब यह योजना दो दिन में फिर से शुरू हो जाएगी."

Last Updated : Jan 8, 2025, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details