नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली में हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले एक दो बदमाशों को सीलमपुर और स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनमें एक नाबालिग है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, एक चाकू और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है. ये आरोपी सीलमपुर, भजनपुरा और जाफराबाद इलाके के ढाबा, रेस्टोरेंट,मिनी मॉल, क्लीनिक में हथियार के बल पर लूटपाट किया करते थे.
डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, भजनपुरा, जाफराबाद इलाके में तीन दिनों में ढाबा, रेस्टोरेंट मिनी मॉल ,क्लीनिक में लूटपाट सहित लूट की पांच शिकायत दर्ज कराई गई. सभी मामलों में शिकायतकर्ता ने बताया कि 2 से 3 हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. लूटपाट की कई वारदातेंं सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. एक के बाद हो रही लूट की वारदातों को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया गया.
सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए आरोपी
टीम में इंस्पेक्टर धीरज के नेतृत्व में एसआई सुशील ,एसआई विशाल, एसआई प्रमोद ,एसआई पवन, एएसआई अमित, राजीव , हेड कांस्टेबल आमिर, हेड कांस्टेबल सचिन,हेड कांस्टेबल अमित, हेड कांस्टेबल सुशील, हेड कांस्टेबल दीपक, हेड कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल विकास को शामिल किया गया. इसके अलावा सीलमपुर थाना के एएसआई देवराज, पूर्ण बहादुर, हेड कांस्टेबल नावनीष और कांस्टेबल मनीष का भी एक टीम का गठन किया गया. दोनों टीमों ने मिलकर काम किया. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिससे आरोपियों की पहचान हुई. दो आरोपियों को शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल के पास से पकड़ लिया गया. एक आरोपी नाबालिग है, जो मौजपुर का रहने वाला है.