बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहीं बोट तो कहीं घोड़े पर कर्मी, कहीं पोती की गोद में दादी.. बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर कैसा चल रहा मतदान देखें तस्वीरें - Bihar 2nd Phase Voting - BIHAR 2ND PHASE VOTING

बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है. मतदान के लिए मतदान कर्मी बिहड़ रास्ते, नदी, पहाड़ लांघते हुए केंद्रों तक पहुंचे ताकि बिना किसी बाधा के मतदाता वोट कास्ट कर सके. वहीं वोटर्स भी उत्साहित दिख रहे हैं.देखें लोकतंत्र के महापर्व की विभिन्न तस्वीरें.

कहीं बोट तो कहीं घोड़े पर कर्मी, कहीं पोती की गोद में दादी.. बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर कैसा चल रहा मतदान देखें तस्वीरें
कहीं बोट तो कहीं घोड़े पर कर्मी, कहीं पोती की गोद में दादी.. बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर कैसा चल रहा मतदान देखें तस्वीरें

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 12:45 PM IST

पटना:लोकसभा चुनावके दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गई है. किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदाता वोट डाल रहे हैं. अभी तक पांचों सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान की खबर है. मतदान कर्मी भी सारी बाधाओं को पार करते हुए बूथों पर पहुंचे हैं और नई सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

घोड़ों पर सवार होकर सुरक्षा कर्मी दे रहे पहरा: शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी कटिहार के दियारा इलाके में घोड़ों पर सवार होकर गश्त कर रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है. ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो. कटिहार के बूथों में मतदाताओं की कतार नजर आ रही है.

मतदान को लेकर उत्साह

बोट पर सवार होकर बूथ तक पहुंचे मतदान कर्मी: वहीं बिहार के कुछ बूथों पर जाने के लिए नदी को पार करना पड़ता है. ऐसे में मतदान कर्मी बोट पर सवार होकर बूथ पहुंचे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है. मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं क्योंकि एक-एक वोट जरूरी है.

लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की अहम भूमिका

दादी को गोद में उठाकर बूथ पहुंची पोती: कुछ तस्वीरों को देखकर लोगों का विश्वास लोकतंत्र पर और बढ़ जाता है. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है. एक बूथ में बुजुर्ग महिला को उसकी पोती गोद में उठाकर पहुंची थी, ताकि बुजुर्ग वोट डाल सके और एक स्वस्थ और बेहतर सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभा सके.

बोट पर सवार होकर बूथ तक पहुंचे मतदान कर्मी
दादी को गोद में उठाकर बूथ पहुंची पोती

मतदान को लेकर उत्साह: पांचों सीटों पर मतदान जारी है. वहीं मतदाताओं में भी इस बार गजब का उत्साह दिख रहा है. लोग कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बड़ी संख्या में महिला वोटर्स भी बूथ पहुंची हैं. मतदाताओं का उत्साह देखकर उम्मीद की जा रही है कि दूसरे चरण में वोट का प्रतिशत पहले चरण से बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details